Buxar Accident: कोचस-चौकी रास्ते पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, बसहीं पुल के शनिवार यानी बीते दिन 9 अगस्त को एक हादसे में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है। जान गंवाने वाले की पहचान नागपुर पंचायत के हंकारपुर गांव का रहने वाला सत्यदेव पासवान के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई। इसके साथ ही मौके पर ही वाराणसी के अस्पताल में ले जाया गया।
Read more: Varanasi Temple Fire: वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर मंदिर में भीषण आग, 7 श्रद्धालु झुलसे, जांच जारी…
जानें क्या है पूरा मामला…
सूत्रों की मानें तो, बीते दिन रक्षाबंधन के अवसर पर परिवार टेंपो से कैमूर जिले के मुंडेश्वरी धाम दर्शन के लिए गए हुए थे, तभी वहां से लौटते वक्त रात में करीब 10 बजे जैसे ही बसही पुल के पास पहुंचते ही रफ्तार तेज होने के कारण ये हादसा हो गया, वहीं दूसरी तरफ से तेज आती हुई ट्रक ने तेजी से टक्कर दे दी। टक्कर के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल छा गया।
हादसे में घायलों की पहचान…

हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को पास के ही राजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर किशोर को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं अन्य 6 घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में मृतक की मां नीलम देवी, 18 वर्षीय आलोक कुमार (पिता – सिकंदर पासवान), 12 वर्षीय अनुपम कुमार (पिता – सिकंदर पासवान), 12 वर्षीय अंकित कुमार (पिता – ज्योति पासवान) और 14 वर्षीय विष्णु साह (पिता – संतोष साह) शामिल हैं। जबकि नीलम देवी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
Read more: Aaj Ka Love Rashifal: लव लाइफ के लिए कैसा होगा आज का दिन? देखें लव राशिफल
मुआवजा देने की मांग की
इसके साथ ही, मौके पर जांच के लिए पहुंचे पैक्स अध्यक्ष अंगद सिंह ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

