Bihar में 4 सीटों पर उपचुनाव, विरासत बचाने की लड़ाई में कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में…क्या जीतेंगे मांझी परिवार के सदस्य?

गया की इमामगंज और बेलागंज, भोजपुर की तरारी, और कैमूर की रामगढ़ – पर उपचुनाव (by-elections) के लिए मतदान शुरू हो गया है.

Aanchal Singh
bihar

Bihar Bypolls 2024: बिहार (Bihar) में आज चार विधानसभा सीटों – गया की इमामगंज और बेलागंज, भोजपुर की तरारी, और कैमूर की रामगढ़ – पर उपचुनाव (by-elections) के लिए मतदान शुरू हो गया है. इन सीटों पर चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहां कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. कुल 1277 बूथों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, जहां लगभग 12 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

बेलागंज और इमामगंज: जीतनराम मांझी ने दी बहू को टिकट

बताते चले कि, गया जिले की बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग की शुरुआत हो गई है. बेलागंज सीट पर सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े नजर आए. यहां मतदान प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक चलेगी, जबकि इमामगंज सीट पर शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अभी तक कहीं से भी ईवीएम में खराबी की सूचना नहीं आई है.

जीतनराम मांझी ने दी बहू को टिकट

बेलागंज सीट पर खास नजरें इसलिए हैं क्योंकि 2015 से इस सीट का प्रतिनिधित्व जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) कर रहे थे. लेकिन अब उनके केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी बहू दीपा मांझी (Deepa Manjhi) को हम पार्टी की ओर से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। यहां हम पार्टी के सामने राजद के रौशन मांझी और जन सुराज पार्टी के जितेंद्र कुमार मुकाबले में हैं.

तरारी विधानसभा सीट: राजद और जदयू की सीधी टक्कर

राजद और जदयू की सीधी टक्कर

तरारी विधानसभा सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर राजद के विश्वनाथ यादव का मुकाबला जदयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी से है. जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद अमजद भी इस मैदान में हैं, जिससे यह मुकाबला और भी रोचक हो गया है.

Read More: Maharashtra की राजनीति में अब आएगा नया भूचाल!….तो इसलिए शरद पवार ने भतीजे अजित पवार को नहीं बनाया था CM

कैमूर की रामगढ़ सीट पर पांच उम्मीदवार मैदान में

कैमूर जिले की रामगढ़ सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है, जहां कुल पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें राजद के अजीत सिंह, भाजपा के अशोक सिंह, बसपा के सतीश कुमार पिंटू, जनसुराज के सुशील सिंह और राष्ट्रीय संभावना पार्टी के राजकुमार राम शामिल हैं. यहां भी जातीय समीकरण और राजनीतिक दलों की साख दांव पर है.

पहली बार जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार

पहली बार जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार

आपको बता दे कि, इन चुनावों में जनसुराज पार्टी (Jansuraj Party) भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. तरारी और कैमूर में पहली बार जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार किरण सिंह और सुशील सिंह ने चुनाव लड़ने की तैयारी की है, जिससे मुकाबला और भी पेचीदा हो गया है. वहीं, इन चारों सीटों पर मतदान सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. खासतौर पर बेलागंज और इमामगंज में मॉक पोल के बाद मतदान शुरू किया गया। इन सीटों पर हर बूथ पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो.

बिहार के इन चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों और दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. यह चुनाव कई राजनीतिक परिवारों के लिए विरासत बचाने का अवसर है, और साथ ही यह उपचुनाव आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जनता का रुख भी तय करेगा.

Read More: Chhath Special Trains: त्योहारों पर रेल यात्रा की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने बनाई ये योजना

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version