By-Elections Result: राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। काउंटिंग के ताजा रुझानों के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया पहले स्थान पर चल रहे हैं। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा दूसरे नंबर पर हैं। चौकाने वाली बात यह है कि सत्ताधारी बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।अंता में कांग्रेस समर्थकों ने स्थानीय स्तर पर जश्न शुरू कर दिया है। बारां के श्रीजी चौक में लोगों का जुटना शुरू हो गया और समर्थक भाया को बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।
By-Elections Result: झारखंड की घाटशिला सीट: JMM के सोमेश सोरेन की बढ़त कायम
झारखंड के घाटशिला उपचुनाव में मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है। पांचवें राउंड की काउंटिंग के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन लगभग 7,104 वोटों की मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं।दूसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन चल रहे हैं, जबकि तीसरे नंबर पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के रामदास मुर्मू हैं।यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न मानी जा रही थी, लेकिन शुरुआती रुझानों में वे पिछड़ते दिख रहे हैं।
By-Elections Result: मिजोरम: MNF के डॉ. आर. ललथंगलियाना की जीत
मिजोरम की डम्पा विधानसभा सीट से मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के डॉ. आर. ललथंगलियाना ने उपचुनाव जीत लिया है।कुल 5 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद उन्होंने 6,981 वोट हासिल किए और 562 वोटों से जीत दर्ज की।MNF की यह जीत राज्य में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने वाली मानी जा रही है।जम्मू-कश्मीर की दो प्रमुख विधानसभा सीटों बडगाम और नागरोटा पर भी उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं।नागरोटा सीट से बीजेपी उम्मीदवार देवयानी राणा ने जीत दर्ज की है।
बडगाम सीट: PDP की मजबूत बढ़त
बडगाम में छठे राउंड की गिनती के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के अगा सैयद मुंतजिर मेहदी 8,690 वोटों के साथ 2,034 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं।नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अगा सैयद महमूद अल-मोसावी 6,656 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।यह सीट अक्टूबर 2024 से खाली थी, क्योंकि उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों से जीतने के बाद बडगाम सीट छोड़ दी थी।
पंजाब की तरनतारन सीट: AAP आगे, अमृतपाल की पार्टी तीसरे स्थान पर
तरनतारन उपचुनाव के 8 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।
रुझानों के अनुसार:
AAP: 20,454 वोट
अकाली दल: 16,786 वोट
अकाली दल (वारिस पंजाब दे): 9,162 वोट
कांग्रेस: 8,760 वोट
BJP: 2,302 वोट
खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी ‘वारिस पंजाब दे’ के उम्मीदवार मंदीप तीसरे नंबर पर हैं।
तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट: कांग्रेस ने बनाई जोरदार बढ़त
तेलंगाना की चर्चित जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर कांग्रेस के नवीन यादव वी. पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए हैं।दूसरे राउंड तक उन्हें 17,874 वोट मिले हैं और वे 2,995 वोटों से आगे हैं।BRS की मगंटी सुनीता गोपीनाथ 14,879 वोट लेकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार दीपक रेड्डी लंकाला तीसरे नंबर पर हैं।
Read More: Bihar Election Results 2025: वोटों की गिनती के बीच Giriraj Singh विपक्ष पर कसा तंज

