Byju’s Crisis: कंपनियों को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले शख्स को ही बाहर का रास्ता दिखाने की हो रही तैयारी!

Aanchal Singh

Byju’s CEO Crises: एडटेक कंपनी बायजूस के संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे है. काफी लंबे समय से कंपनी नगदी संकट से जूझ रहे है. कंपनी के आर्थिक संकट इस कदर बढ़े हुए इस बात का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस शख्स ने इस कंपनी की शुरुआत की और अरबो डॉलर की फर्म बनाकर बुलंदियों पर पहुंचाया, उसी शख्स को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी की जा रही है.

Read More: ‘Congress के दरवाजे TMC के लिए सदैव खुले’ऐसा क्यों बोले जयराम रमेश? अभी भी ममता से लगाई उम्मीद!

निवेशकों ने CEO को ही हटाने के लिए किया वोट

बता दे कि कंपनी के CEO बायजू रवींद्रन को बाहर निकालने की पूरी तैयारी की जा रही है. इसकी को लेकर एडटेक कंपनी बायजूस के कुछ -इन्वेस्टर्स के एक ग्रुप ने शुक्रवार एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग की. जिसमें प्रोसस एनवी और पीक एक्सवी पार्टनर्स समेत बायजूस के प्रमुख शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के CEO रवींद्रन बायजू और उनकी फैमिली को कंपनी के बोर्ड से बाहर करने को लेकर वोट किया.

क्या बोले Prosus के प्रवक्ता ?

बताते चले कि बिजनेस टुडे की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार,Prosus के प्रवक्ता ने कहा कि आज की असाधारण आम बैठक में, शेयरधारकों ने वोट के लिए रखे गए सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है. इनमें BYJU’s में विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए फाउंडर बायजू रवींद्रन को सीईओ पद से हटाने सहित सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. कंपनी के प्रमुख निवेशकों ने यह ईजीएम बुलाई थी, उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडल को बदलने और बैजू रवींद्रन की पत्नी और कंपनी की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ तथा उनके भाई ऋजु रवींद्रन को बोर्ड से हटाने के प्रस्ताव को भी पारित कर दिया.

Read More: UCC की दिशा में Assam का पहला कदम,मुस्लिम विवाह और तलाक कानून किया निरस्त

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version