CP Radhakrishnan Nomination:उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी.राधाकृष्णन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं के साथ सीपी.राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले प्रस्तावक बने इसके अलावा एनडीए गठबंधन के तमाम नेता नामांकन के समय मौजूद रहें।
उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी.राधाकृष्णन ने किया नामांकन
आपको बता दें कि,नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सीपी.राधाकृष्णन ने संसद परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और राष्ट्रपित के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।राधाकृष्णन के साथ नामांकन के समय 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक सहित करीब 160 सांसद मौजूद रहें।उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होना है इससे पहले 17 अगस्त को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी जिनमें राधाकृष्णन के नाम पर सहमति बनी थी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीपी.राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया था।
20 प्रस्तावकों ने नामांकन पत्र पर किए हस्ताक्षर
नियमानुसार, नामांकन के चार सेट दाखिल किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक सेट पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं।।इनमें से 20 प्रस्तावक और 20 समर्थकों ने सी.पी. राधाकृष्णन के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किया। लोकसभा में इस समय कुल 543 सांसद हैं जबकि राज्यसभा में 245 की क्षमता में से फिलहाल 233 सदस्य मौजूद हैं।
Read more : Delhi CM Attacked : कौन है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले करने वाला आरोपी? दिल्ली पुलिस कर रही पूछताछ
NDA उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही
भाजपा के पास लोकसभा में 240 और राज्यसभा में 102 सांसद हैं।एनडीए की कुल ताकत लोकसभा में 293 और राज्यसभा में 128 है।यानी दोनों सदनों में कुल 421 सांसदों का समर्थन गठबंधन को प्राप्त है।इस बीच, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने भी एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने की घोषणा की है। YSRCP के 11 सांसदों के समर्थन के साथ सी.पी. राधाकृष्णन को अब कुल 433 सांसदों का समर्थन हासिल हो गया है, जिससे उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।
Read more : Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व पीएम की जयंती पर पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने राजीव गांधी को किया याद
इंडिया गठबंधन ने बी.सुदर्शन रेड्डी के नाम का किया ऐलान
वहीं एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के विरोध में इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को सुप्रीमकोर्ट के पूर्व जज बी.सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को बी सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए बी.सुदर्शन रेड्डी के नाम पर सभी विपक्षी दल सहमत हैं।

