Cannes 2025: नैंसी त्यागी ने बिखेरा जलवा, खुद डिजाइन किए गाउन से लूटी महफिल

Aanchal Singh
Cannes 2025
Cannes 2025

Cannes 2025: साल 2025 में 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 13 मई से 24 मई तक हो रहा है, जहां ग्लैमर और स्टाइल का बोलबाला है। दुनिया भर के सितारे रेड कार्पेट पर अपने फैशन से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। इस बीच भारत की फैशन डिज़ाइनर और कंटेंट क्रिएटर नैंसी त्यागी ने अपने शानदार गाउन से सभी की निगाहें अपनी ओर मोड़ ली हैं। भले ही ये उनका इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में दूसरा साल है, लेकिन आत्मविश्वास और अंदाज के मामले में वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं नजर आईं।

Read More: Raid 2 Worldwide Collection Day 16: रेड 2 की 16वीं दिन की कमाई ने चौंकाया, पर असली खेल अब शुरू हुआ… 

खुद का डिजाइन किया गाउन पहना

खुद का डिजाइन किया गाउन पहना

आपको बता दे कि, नैंसी त्यागी ने जो गाउन पहना वह खास बात यह थी कि उसे उन्होंने खुद डिजाइन और तैयार किया था। इस बार उन्होंने सिल्वर कलर का प्रिंसेस फ्लोरल गाउन पहना, जिसकी डिटेलिंग और बनावट इतनी आकर्षक थी कि बड़े-बड़े फैशन डिज़ाइनर्स भी फीके पड़ गए। यह ड्रेस न केवल खूबसूरत थी बल्कि इसमें एक रॉयल फील भी नजर आया, जो उन्हें रेड कार्पेट की एक खास स्टार बना गया।

फैशन ब्लॉगर ने नैंसी को दिया “द डॉल ऑफ कान्स” का खिताब

नैंसी त्यागी के इस लुक को सराहते हुए फैशन ब्लॉगर सूफी मोतीवाला ने उन्हें “द डॉल ऑफ द कान्स फेस्टिवल” की उपाधि दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर नैंसी की रेड कार्पेट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “यह उनका दूसरा शानदार प्रदर्शन है, अब वो पूरी तरह से प्रोफेशनल लगती हैं और हर पल को आत्मविश्वास से जी रही हैं।” इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि नैंसी ने जिस कपड़े से यह गाउन बनाया, वह दिल्ली के सीलमपुर मार्केट से खरीदा गया था – यह बात भी नैंसी की क्रिएटिविटी और सादगी को दर्शाती है।

डीप नेक, फ्लोरल डिटेल्स और ट्यूल स्कर्ट ने बढ़ाया ग्लैमर

डीप नेक, फ्लोरल डिटेल्स और ट्यूल स्कर्ट ने बढ़ाया ग्लैमर

नैंसी का गाउन एक डीप नेकलाइन और कार्सेट स्टाइल बॉडीज में था, जिससे उनकी पर्सनालिटी और स्टाइल और भी उभर कर सामने आया। स्कर्ट और हेडपीस में फूलों की डिटेलिंग थी, वहीं नीचे की तरफ मल्टी लेयर्ड ट्यूल स्कर्ट दी गई थी, जो उन्हें एक राजकुमारी जैसा लुक दे रही थी। हर एंगल से उनका यह लुक बेहद रॉयल और ग्रेसफुल नजर आ रहा था।

परफेक्ट ज्वेलरी और मेकअप से लुक को किया कंप्लीट

नैंसी के लुक को परफेक्ट बनाने में उनकी एक्सेसरीज़ और मेकअप का भी बड़ा हाथ था। उन्होंने सिल्वर नेल आर्ट, एमराल्ड कट स्टोन जड़ित इयररिंग्स और रिंग्स पहनी थीं। उनका हेयरस्टाइल भी खास रहा – एक ट्विस्टेड बन, जो उनके चेहरे की खूबसूरती को और निखार रहा था। मेकअप में उन्होंने सिल्वर स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, शेप्ड आइब्रो, पिंक टिंट गाल, और ब्राउन लिप टिंट के साथ सटल कंटूरिंग को चुना, जो उन्हें एक परफेक्ट ग्लैम लुक दे रहा था।

नैंसी त्यागी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि असली फैशन वही है, जो आत्मनिर्भरता, रचनात्मकता और आत्मविश्वास से भरा हो। दिल्ली की गलियों से निकलकर कान्स के रेड कार्पेट तक पहुंचने वाली नैंसी आज लाखों युवाओं की प्रेरणा बन चुकी हैं।

Read More: Hit 3 Collection Day 16: नानी की ‘हिट 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 16वें दिन तक की कमाई ने चौंकाया

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version