Cannes: 13 मई से 24 मई तक चले 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का समापन कल शनिवार को हो चुका है, जो कि फ्रांस में आयोजित किया गया था। इस समारोह में दुनियाभर के दिग्गज कलाकारों ने हिस्सा लेकर अपना जलवा बिखेरा।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में उल्लेखनीय फिल्में और ऐतिहासिक उपलब्धियां भी प्रदर्शित की गईं। जिसमें तमाम कलाकारों और फिल्मों को अवॉर्ड प्राप्त हुआ। इस दौरान भारतीय निर्देशक नीरज घेवन की ‘होमबाउंड’ की भी सराहना हुई और लोगों को इसे लेकर काफी उम्मीद बन गई। लेकिन यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, तो चलिए जानते हैं क्या रहा इस फिल्म का हाल।

Read more: Mukul Dev Death: फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम, बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव ने दुनिया को कहा अलविदा
भारत लौटा खाली हाथ
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की ओर से नीरज घेवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग के दौरान स्टैडिंग अवेशन मिला और करीब नौ मिनट तक लगातार तालियां बजती रहीं। ईशान खट्टर, विशाल जेठिया और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘होमबाउंड’ अवॉर्ड पाने की होड़ में आगे दिख रही थी।
लेकिन फिल्म अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में पिछड़ गई और इसे भारत वापसी खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके साथ ही फिलम अभिनेता अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर भी लोगों में उम्मीदें बनी थी। लेकिन यह भी अवॉर्ड पाने में नाकाम रही। कान्स 2025 में भारत अवॉर्ड के मामले में सबसे पीछे रहा।
इराक ने जीता अवॉर्ड
आपको बता दें कि 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल इराक के लिए बेहद खास रहा क्योंकि उसने अपना पहला अवॉर्ड इस दौरान हासिल किया। हसन हादी को उनकी फिल्म ‘प्रेसिडेंट्स केक’ को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीचर फिल्म के लिए कैमरा डी ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड की घोषणा होते ही, वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। इसके अलावा ईरान के फिल्म निर्माता जफर पनाही को ‘इट वॉज जस्ट एन एक्सीडेंट’ के लिए भी पाम डी ओर अवॉर्ड से सम्मानित किया।
कान्स फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह कल शनिवार को हुआ। इस दिन भी कई भारतीय सितारों ने रेड कॉर्पेट की शोभा बढ़ाते हुए अपना जलवा कायाम किया। कान्स के आखिरी दिन आलिया भट्ट ने फ्लोरल गाउन में डेब्यू करते हुए लोगों का दिल जीत लिया। इसके साथ ही भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री नेहा मलिक भी समापन समारोह में शामिल होकर सभी का धन्यवाद किया।
