CBI ने NEET-UG पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड और दो MBBS छात्रों को किया गिरफ्तार

Aanchal Singh
cbi

NEET-UG Paper Leaked Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो की (CBI) NEET-UG पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. सीबीआई ने शनिवार को NEET-UG पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड और दो एमबीबीएस छात्रों को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों छात्र सॉल्वर के रूप में काम कर रहे थे. इनकी पहचान कुमार मंगलम बिश्नोई (Kumar Mangalam Bishnoi) और दीपेंद्र कुमार (Deependra Kumar) के रूप में हुई है, जो भरतपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी निगरानी ने नीट-यूजी परीक्षा के दिन हजारीबाग में मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार शर्मा की मौजूदगी की पुष्टि की.

Read More: Manoj Soni के UPSC अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर सियासत,कांग्रेस ने जोड़ा IAS पूजा खेडकर विवाद से संबंध

पंकज कुमार सॉल्वर के रूप में कार्यरत

इस मामले में अफसरों का कहना है कि ये दोनों पंकज कुमार नामक इंजीनियर द्वारा चुराए गए पेपर के लिए सॉल्वर के रूप में काम कर रहे थे, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पंकज कुमार (Pankaj Kumar) , जो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (National Institute of Technology Jamshedpur) जमशेदपुर (Jharkhand) के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर हैं, ने कथित तौर पर हजारीबाग में एनटीए ट्रंक से नीट-यूजी पेपर चुराया था.

पंकज कुमार ने चुराया था NEET-UG पेपर

पंकज के साथ शशिकांत पासवान, जो एनआईटी जमशेदपुर से बी.टेक (Electrical) पासआउट है, और रॉकी भी इस मामले में शामिल थे. इन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 को सीबीआई ने रांची के राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) की एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा सुरभि कुमारी को भी सॉल्वर मॉड्यूल का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Read More: Chhatrapati Shivaji का ‘वाघनख’ अब संग्रहालयों में प्रदर्शित होगा,एक ऐतिहासिक खंजर की कहानी

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अधिकारियों ने बताया कि दो दिनों की विस्तृत पूछताछ के बाद सुरभि कुमारी को हिरासत में लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक से संबंधित कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.

23 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित हुई परीक्षा

बताते चले कि NEET-UG का आयोजन NTA द्वारा सरकारी और निजी संस्थानों में MBBS, BDS, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए किया जाता है. इस साल परीक्षा 5 मई को 571 शहरों में 4,750 एग्जाम सेंटरों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे. इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.

Read More: Maharashtra विधानसभा चुनाव में क्या 2 विधायकों के दम पर दिखेगा सपा का दम?सीटों को लेकर चर्चा तेज

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version