पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में कार्रवाई,TMCसासंद के कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी..

Mona Jha

Mahua Moitra : केंद्रीय जांच एजेंसियों का एक और दौर किसी न किसी मामले में विपक्षी नेताओं पर हमला बोल रहा है। इस तरह की छापेमारी पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं।इसके अलावा विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साध रहे है। वहीं विपक्षी दल का आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसी सरकार के इशारों पर नाच रही है। इस बिच संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के यहां सीबीआई की छापेमारी हुई है।ये मामल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शनिवार (23 मार्च 2024) को उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की।इतना हीं नहीं कोलकाता समेत कई ठिकानों पर छापेमारी हो रहीं ।

Read more : ED की बड़ी कार्रवाई,अरविंद केजरीवाल के बाद AAP का एक और नेता फंसा…

संसद में सवाल पूछने का मामला

बता दें कि CBI ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार रोधी संस्था लोकपाल के निर्देशों पर की है। इससे पहले सीबीआई ने गुरुवार को महुआ पर केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद CBI की यह कार्रवाई कैश फॉर क्वेरी मामले से जुड़ा है। सीबीआई ने पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ बृहस्पतिवार को एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद एजेंसी महुआ मोइत्रा के कोलकाता समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दिल्ली से गई सीबीआई की एक टीम महुआ मोइत्रा के पिता के दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके में स्थित उनके फ्लैट पर पहुँची है और उसकी तलाशी ले रही है।

Read more : Elvish Yadav को मिली राहत, 5 दिन बाद जेल से बाहर निकलेगें यूट्यूबर..

दुबे ने लगाए थे ये आरोप

वहीं मोइत्रा के खिलाप भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा आरोप लगाए गए थे,आरोपों पर सीबीआई की प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष मिलने के बाद एजेंसी को निर्देश जारी किए हैं। वहीं दुबे ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य पर निशाना साधने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से नकदी और उपहार के बदले में लोकसभा में सवाल पूछे, हालांकि, मोइत्रा ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

Read more : दो सीट पर लालू यादव की बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव,पहली बार किस्मत आजमाने उतरेंगी रोहिणी आचार्य

कृष्णानगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया

आपको जानकारी के लिए बाता दें कि महुआ ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था। पिछले साल दिसंबर में महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। उन्होंने अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हालाँकि, उन्हें राहत नहीं मिली। वहीं, तृणमूल कॉन्ग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version