Jammu Kashmir के पूर्व राज्यपाल Satyapal Malik के घर CBI का छापा

Aanchal Singh

Satyapal Malik: गुरुवार को CBI ने 30 से अधिक ठिकानों पर रेड की है. जिसमें जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का नाम शामिल है. दिल्ली में CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर छापा मारा है. CBI ने उनके कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. न्यूज ऐजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार CBI की ये छापेमारी केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में की जा रही है. जिसकी चपेट में सत्यपाल मलिक भी आ गए है.

Read More: Sugarcane Price: सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा,गन्‍ना खरीद कीमत बढ़ाने का किया ऐलान

12 जगहों पर छापेमारी की थी

ये कोई पहली बार नहीं है जब CBI ने किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले में सत्यपाल मलिक के घर पर छापेमारी की हो, इससे पहले CBI ने 12 जगहों पर छापेमारी की थी. जिसमें से एक जगह सत्यपाल मलिक के पूर्व सहयोगी की थी. सत्यपाल मलिक के पूर्व सहयोगी सौनक बाली के यहां CBI ने छापेमारी की थी, जो कि उनके मीडिया एडवाइजर थे.

सत्यपाल मलिक ने लगाए थे आरोप

मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी साल 2019 में किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्य का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में हुआ है. बता दे कि सत्यपाल मलिक, जो 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, ने आरोप लगाया था कि उन्हें परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी.

सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

आपको बता दे कि इस छापे पर सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है ‘पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर अस्पताल में भर्ती हूं. जिसके बावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं. मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. मैं किसानों के साथ हूं.’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version