Delhi में सत्ता परिवर्तन के बाद CBI की बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार और घूसखोरी के आरोप में 6 अधिकारी अरेस्ट

Aanchal Singh
delhi

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद नई सरकार के गठन से पहले केंद्रीय एजेंसियों ने पूर्व में आम आदमी पार्टी सरकार के समय हुए मामलों की जांच तेज कर दी है।केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली परिवहन विभाग से जुड़े 6 अधिकारियों को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है।सीबीआई की ओर से यह कार्रवाई तब हुई है जब हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को बीजेपी के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।

Read More: Delhi में कौन होगा BJP का CM फेस? महिला मुख्यमंत्री के नाम पर अटकलें तेज, विजयी उम्मीदवारों में से होगा अगला CM

दिल्ली परिवहन विभाग में CBI की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली परिवहन विभाग में CBI की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली में 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी की वापसी हुई है इससे पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता पर 10 सालों से काबिज रही है।सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में सीबीआई से जुड़े अधिकारियों को लंबे समय से दिल्ली परिवहन विभाग में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं।विभाग से जुड़े अधिकारियों पर आरोप था कि,परिवहन विभाग में अधिकारी लाइसेंस,परमिट और परिवहन सेवाओं से जुड़े कामों के लिए रिश्वत मांग रहे थे।

परिवहन विभाग से जुड़े 6 अधिकारी गिरफ्तार

परिवहन विभाग से जुड़े 6 अधिकारी गिरफ्तार

सीबीआई ने लोगों से मिली शिकायतों के बाद जब भ्रष्टाचार की जांच की तो रिश्वतखोरी की शिकायत सही मिली इसके बाद एक्शन लेते हुए सीबीआई ने परिवहन विभाग से जुड़े 6 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद सीबीआई अधिकारियों की ओर से यह कार्रवाई की गई है सीबीआई इन अधिकारियों से पूछताछ कर कोर्ट से रिमांड की मांग कर सकती है जिसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।सीबीआई की जांच में खुलासा होगा कि,परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

दिल्ली परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार और घूसखोरी का मामला

दिल्ली परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार और घूसखोरी का मामला

दिल्ली परिवहन विभाग में कथित भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दल पहले से ही आम आदमी पार्टी के ऊपर हमलावर है।दिल्ली की सत्ता में वापसी कर चुकी भारतीय जनता पार्टी परिवहन विभाग में घूसखोरी के एक बड़े नेटवर्क चलाने का आरोप आम आदमी पार्टी पर लगा चुकी है।चूंकि अब दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हो चुका है ऐसे में अब आम आदमी पार्टी की सरकार में रहे विभाग से जुड़े कई अधिकारियों पर जांच की तलवार लटकती दिखाई दे रही है।

27 सालों के बाद दिल्ली में बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है लेकिन बीजेपी की ओर से दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।हालांकि चुनाव के तुरंत बाद सीबीआई की ओर से अधिकारियों की गिरफ्तारी की इस कार्रवाई को विपक्षी दल राजनीतिक मंशा से की गई कार्रवाई के रुप में देख सकते हैं।

Read More: Magh Purnima के बाद अब कब पड़ेगा अगला Mahakumbh स्नान ? जानिए तारीख और शुभ समय

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version