NEET UG पेपर लीक मामले में अब CBI संभालेगी जांच ,दर्ज की FIR

Mona Jha

NEET Paper Leak:देश भर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पेपर को लेकर हंगामा मचा हुआ है। अलग-अलग हिस्सों में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है। वहीं लगातार परीक्षाओं में हो रही धांधली को लेकर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे है। इस बीच पेपर लीक कांड में 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और सीबीआई ने मामले में जांच अपने हाथ में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है।

NEET Paper Leak

वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जो हाई पावर कमेटी गठित की है उसकी पहली बैठक आज होने वाली है।बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने सात लोगों की एक समिति का गठन किया है, जिसके चेयरमैन इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन बनाए गए हैं। इस बीच NEET-UG पेपर लीक कांड की जांच में जुटी CBI एक्शन में आ चुकी है।इस केस में पहली FIR दर्ज कर ली गई है।

Read more :Mayawati ने दिया गहन सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश, आखिर क्या है इसके पीछे की रणनीति?

नीट पेपर लीक केस में गिरफ्तार किए गए प्रमुख आरोपियों के नाम..

NEET Paper Leak
  • सिकंदर यादवेंदु
  • बिट्टू
  • नीतीश
  • अमित आनंद
  • आयुष (परीक्षार्थी)
  • अनुराग (परीक्षार्थी)
  • चिंटू
  • पंकू
  • काजू
  • राजीव
  • अजीत कुमार

Read more :Russia में 4 जगहों पर एक साथ अटैक, 15 लोगों की हुई मौत, 4 आतंकी ढेर

CBI टीम पर हुआ हमला

NEET Paper Leak

वहीं UGC NET पेपर लीक की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम पर हमले की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम की है। टीम बिहार के नवादा जिले के कसियाडीह गांव पहुंची थी, यहां पर ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया। हालांकि पहले जानकारी मिली थी कि ग्रामीणों ने CBI टीम को नकली समझकर हमला किया था, लेकिन असल में जब टीम ने कार्रवाई के तहत पेपर लीक में इस्तेमाल हुए फोन को जब्त किया तो तुरंत ही आरोपी के परिवार वालों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।

Read more :NEET UG re-examination में सिर्फ 813 छात्रों ने लिया हिस्सा, 750 छात्र अनुपस्थित

5 मई को परीक्षा लीक होने के लगे आरोप

NEET Paper Leak

इस साल NTA ने 5 मई को 571 शहरों में 4750 केंद्रों पर 24 लाख छात्रों के लिए NEET परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान सेंटर्स से पेपर लीक होने के आरोप लगे थे, जिसके बाद हंगामा खड़ा हुआ, लेकिन NTA ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. NTA और सरकार ने कहा कि छह केंद्रों पर हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के प्रश्नपत्र मिले, लेकिन इसे ठीक किया गया और छात्रों को NEET परीक्षा पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version