Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसमें रिया चक्रवर्ती को क्लीयर कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया या उनके पैसे/संपत्ति में कोई गबन नहीं किया। हालांकि, सुशांत के परिवार ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज कर दिया है और इसे आंखों में धूल झोंकने वाली करार दिया है।
सुशांत ने रिया को परिवार का हिस्सा बताया
रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत ने अपने फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को बताया था कि रिया उनके परिवार का हिस्सा हैं। अप्रैल 2019 से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सुशांत के खर्चे उनके अकाउंटेंट और वकील के जरिए उठाए जाते थे, इसलिए यह किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं थी।
रिया घटना से पहले ही चली गई थीं
CBI ने रिपोर्ट में कहा कि रिया सुशांत की मौत से छह दिन पहले बांद्रा अपार्टमेंट छोड़ चुकी थीं। इसके अलावा उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने भी 8 जून को फ्लैट छोड़ दिया था। इसलिए किसी भी तरह की हेराफेरी या आत्महत्या में उकसाने का आरोप सत्य नहीं ठहरता।
सुशांत का सामान केवल गिफ्ट लिया गया
रिया पर आरोप था कि उन्होंने सुशांत का सामान ले लिया। रिपोर्ट में कहा गया कि उन्होंने सिर्फ अपना Apple लैपटॉप और रिस्टवॉच ले ली थी, जो सुशांत ने उन्हें गिफ्ट की थी। कोई सबूत नहीं मिला कि सुशांत की जानकारी के बिना संपत्ति ली गई हो।
पैसे और संपत्ति से जुड़े कोई सबूत नहीं
CBI ने कहा कि सुशांत ने रिया के लिए खर्च किया और उनसे जुड़े पैसे/संपत्ति के लिए कोई दबाव नहीं डाला गया। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि कोई धोखाधड़ी या दबाव नहीं था। एजेंसी ने कहा, “सबूत इस बात का इशारा नहीं करते कि सुशांत को बहला-फुसलाकर कोई संपत्ति दी गई हो।”
सिर्फ सुनी-सुनाई बातें हैं आरोप
रिपोर्ट में यह साफ किया गया कि रिया ने सुशांत को अवैध रूप से बंदी बनाया, धमकाया या आत्महत्या के लिए उकसाया नहीं। पैसे या संपत्ति का गबन भी नहीं किया। केवल यही आरोप था कि रिया ने मेडिकल रिकॉर्ड बताने की धमकी दी थी, जिसे CBI ने केवल सुनी-सुनाई बात माना है। CBI की क्लोजर रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती को क्लीयर कर दिया गया है, लेकिन सुशांत के परिवार ने इसे स्वीकार नहीं किया है और न्याय की मांग कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के बाद भी यह मामला मीडिया और बॉलीवुड में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Read More : Prayagraj Journalist Murder: प्रयागराज में पत्रकार की सरेआम हत्या, योगी राज में सुरक्षा पर सवाल
