CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जल्द होगा जारी… इन आसान तरीको से देखें परीक्षा परिणाम

ऐसे में सीबीएसई बोर्ड (CBSE) जल्द ही परीक्षा के परिणामों को घोषित कर सकता है। यह परीक्षा भारत के अलावा भी कई देशों में हुई थी।

Nivedita Kasaudhan
CBSE 10th 12th Result 2025
CBSE 10th 12th Result 2025

CBSE 10th 12th Result 2025: छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षा देने के बाद रिजल्ट जाने की उत्सुकता गहरी होती है। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड (CBSE) जल्द ही परीक्षा के परिणामों को घोषित कर सकता है। यह परीक्षा भारत के अलावा भी कई देशों में हुई थी।

इस साल 40 लाख से भी अधिक छात्रों ने CBSE Board की परीक्षा दी थी। अब सभी को इसके रिजल्ट का इंतजार है। CBSE Board परीक्षा का रिजल्ट छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट आप अन्य सरकारी वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं परीक्षा परिणामों को देखने का सही तरीका।

Read more: SSLC Kerala Results 2025: केरल बोर्ड एसएसएलसी रिजल्ट घोषित, छात्र वेबसाइट पर ऐसे करें अपना परिणाम चेक

इन वेबसाइट्स पर चेक करें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट

results.cbse.nic.in
cbse.gov.in
umang.gov.in
digilocker.gov.in

एसएमएस द्वारा कैसे चेक करे सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट?

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट का मोबाइल मैसेज से चेक करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं को अपनाना पड़ेगा।

सबसे पहले एक्टिव सिम कार्ड वाला फोन लेकर उसके कंपोज मैसेज बॉक्स में जाएं। इसके बाद टाइप करें— CBSE10 Roll Number School No Center No (अगर रोल नंबर 5789021 है, स्कूल नंबर 1234 है और सेंटर नंबर 0987 है, तो इस तरह से मैसेज लिखना होगा- CBSE10 5789021 1234 0987) सभी डिटेल को टाइप करते हुए उनमें एक स्पेस जरूर दें। अब इस मैसेज को परीक्षा परिणाम के लिए सीबीएसई बोर्ड फोन नंबर 7738299899 इतने पर भेज दें। इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।

इस साल कितने विद्यार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल?

आपको बता दें कि साल 2025 में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से आरंभ हुई थी और 4 अप्रैल को समाप्त हो गई थी। जिसमें 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस बार करीब 42 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा दिया था अब विद्यार्थियों को इसके रिजल्ट का इंतजार है।

Read more: SSC CGL 2025 में बड़ा उलटफेर? नई तारीख आई सामने.. जानिए कब है परीक्षा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version