CBSE Board 10th,12th Result 2025: जल्द ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी (CBSE) की ओर से 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया जाएगा। 40 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने इस बार CBSE बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे।
इस परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.gov.in और cbseresults.nic.in देखा जा सकता है। इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट एक अन्य वेबसाइट पर भी देख सकते हैं, तो हम आपको उमंग एप पर रिजल्ट देखने का आसान तरीका बता रहे हैं।
परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी
साल 2025 में लगभग 24.12 लाख छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में दी है। यह परीक्षा 84 अलग अलग विषयों के लिए आयोजित किया गया था। वहीं 12वीं की परीक्षा में 17.88 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार किया गया था। बता दें कि पिछली बार CBSE बोर्ड परीक्षा के परिणाम 13 मई को जारी किए गए थे। वहीं इस बार 15 मई तक परीक्षा के परिणाम घोषित हो सकते हैं। लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है।
जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
पहला स्टेप— सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ऐप को डाउनलोड करें इसके बाद इंस्टॉल करें।
दूसरा स्टेप— अब मोबाइल नंबर, मेल आईडी दर्ज कर रजिस्टेशन करें।
तीसरा स्टेप— सर्विसेज सेक्शन में जाएं और CBSE टैप पर क्लिक करें।
चौथा स्टेप— OTP या MPIN के द्वारा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
पांचवां स्टेप— रजिस्टेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करके इसे सबमिट करें।
जिसके बाद CBSE बोर्ड का आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। अब इसे चेक करके डाउनलोड करें।
एसएमएस द्वारा कैसे करें चेक?
CBSE बोर्ड परीक्षा के परिणाम छात्र एसएमएस द्वारा भी चेक कर सकता है। इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में CBSE 10 या CBSE 12 का (रोल नंबर) (जन्म तिथि DDMMYYYY प्रारूप में) (स्कूल नंबर), (केंद्र संख्या) टाइप करके इसे 7738299899 इस नंबर पर भेजें। इसके बाद परीक्षा का परिणाम आपको एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा। 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम संबंधी अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।