CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई (CBSE) बोर्ड में पढ़ाई कर रहें स्टूडेंट्स के लिए मुख्य खबर है। केंद्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि कक्षा 10वीं और 12वीं के जिन भी छात्र की कक्षा में 75प्रतिशत की उपस्थति नहीं रहेगी, उन्हें परीक्षा का वार्षिक परीक्षा का हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा। ऐसे में जो भी छात्र अब तक स्कूल में कम आए हैं उन्हें लगातार 5 महीने तक क्लास में आकर इसकी पूर्ति करनी होगी। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा इस बात की पुष्टि भी की गई है कि किसी भी तरह की धोखाधड़ी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Read more: SSC Phase 13 परीक्षा में गड़बड़ी, छात्रों का देशभर में विरोध प्रदर्शन…. अफरातफरी का माहौल
जानें पूरे नियम का ब्यौरा…

आपको बता दें कि, केंद्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा ये नियम लागू किया गया है कि जिन भी छात्र की अटेन्डेंस 75 प्रतिशत से कम होगी उन्हें बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे छात्र जिनको किसी तरीके की आपातकालीन जैसे की चिकित्सा संबधी कोई भी समस्या हो तो उसमें भी दस्तावेज दिखाने पर सिर्फ 25 प्रतिशत की ही छूट दी जाएगी।
परीक्षा को अब सिर्फ ढाईं महीने का समय बचा हुआ है, ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि विद्यार्थियों के साथ-साथ पैरेंट्स भी इन नियमों के बारे में जागरुक हों।
अचानक हो सकती है जांच
बताते चलें कि, CBSE बोर्ड की ओर से इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि इस नियम की जांच के लिए परीक्षा से पहले किसी भी तारीख को टीम किसी भी स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंच सकती है। अगर यहां इससे जुड़ी कोई भी लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही एक बार स्कूल में विवरण स्कूल को सौपने के बाद इसमें किसी भी तरीके का बदलाव नहीं हो पाएगा, इसलिए ये बेहद जरूरी है कि स्कूल वाले भी पूर्ण रूप से इसका ध्यान दें।
