CET ग्रुप-C का इंतजार खत्म: 13.5 लाख युवाओं का रिजल्ट जारी, अब अगला कदम क्या होगा?

Editor
By Editor

चंडीगढ़ 
लगभग चार माह के इंतजार के बाद शुक्रवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एचएसएससी ने ग्रुप सी पदों के लिए हुई सीईटी कॉमन पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। प्रदेशभर के करीब साढ़े 13 लाख युवाओं को इन नतीजों का बेसब्री से इंतजार था। यह परीक्षा सिर्फ एक एग्जाम नहीं थी बल्कि उन युवाओं के सपनों का रास्ता थी जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे थे।

रिजल्ट जारी होने की जानकारी मिलते ही हरियाणा के शहरों, कस्बों और गांवों में युवाओं की नजरें मोबाइल और लैपटॉप स्क्रीन पर टिक गईं। कोई साइबर कैफे पहुंचा, कोई घर पर बैठा ऑनलाइन रिजल्ट देखने लगा। कई जगह स्टूडेंट्स ने ग्रुप बनाकर रिजल्ट देखना शुरू किया। सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुपों में ‘ओपन हो रहा है’, ‘ओटीपी नहीं आ रहा’, ‘तेरा कितना आया’ जैसे संदेश तेजी से वायरल होने लगे।

रिजल्ट आते ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक बढ़ गया, जिससे ओटीपी देरी से आने और लॉगिन में दिक्कत की समस्या दिखी। इसके बावजूद युवाओं में उत्साह साफ दिखाई दिया क्योंकि अब सबसे बड़ा सवाल रिजल्ट नहीं बल्कि यह था कि भर्ती प्रक्रिया कब शुरू होगी। चयन आयोग ने 26 और 27 जुलाई को डबल शिफ्ट में यह परीक्षा आयोजित करवाई थी। कुल 1350 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे और 13 लाख 47 हजार से ज्यादा युवा परीक्षा में शामिल हुए थे।

इसलिए स्लो हुई साइट
इन नतीजों का इंतजार काफी लंबा था। चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जैसे ही सोशल मीडिया पर रिजल्ट की जानकारी साझा की, उम्मीदवारों ने तुरंत वेबसाइट पर लॉगिन करना शुरू कर दिया। साइट पर अचानक बढ़े लोड के कारण कई अभ्यर्थियों को ओटीपी प्राप्त करने में परेशानी हुई। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया था कि यदि कोई अभ्यर्थी अपना पासवर्ड भूल जाता है तो ‘फॉरगेट पासवर्ड’ विकल्प से नया पासवर्ड बना सकता है।

रिजल्ट के साथ पीडीएफ भी जारी
रिजल्ट के साथ शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की पीडीएफ सूची भी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अपने अकाउंट से स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। अगला बड़ा सवाल यह है कि ग्रुप सी भर्तियों का नोटिफिकेशन कब जारी होगा। सूत्रों के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत विभाग, प्रशासनिक शाखाएं, फार्मेसी, क्लर्क, ऑपरेटर, लैब असिस्टेंट, फील्ड वर्कर और तकनीकी स्टाफ जैसे कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। भले ही रिजल्ट से जुड़ी औपचारिकताओं में आयोग को कुछ समय लगेगा, लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि ग्रुप सी नौकरियों के रास्ते अब पूरी तरह खुल चुके हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version