Chaitanyananda News: दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च में पढ़ने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार चैतन्यानंद सरस्वती को लेकर अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। इसके साथ ही आए दिन पुलिस को कुछ ऐसा मिलता है, जिससे की इनपर शक और भी गहरा हो जाता है। इस बार जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के मोबाइल फोन से कई आपत्तिजनक जानकारी सामने आई है।
मोबाइल फोन से मिलीं एयरहोस्टेस के साथ तस्वीरें
जांच के दौरान पुलिस को चैतन्यानंद के मोबाइल फोन में कई एयरहोस्टेस के साथ ली गई तस्वीरें मिली हैं। वह इन महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल फोन में संभाल कर रखता था। सिर्फ इतना ही बल्कि इन्हें कई लड़कियों के व्हाट्सएप डीपी के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं, जिससे की इस बात का पता चलता है कि वो पहले से ही कई लड़कियों पर नजर रखे हुए थे।
Read more: Ank Jyotish 2025: मंगलवार को इन्हें मिलेगी पदोन्नति, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष
चैट्स में लड़कियों को बहलाने और फुसलाने की कोशिश

पुलिस को आरोपी के फोन से कई लड़कियों के साथ की गई चैटिंग भी मिली है। इन चैट्स में चैतन्यानंद लड़कियों को झूठे वादों और लालच के जरिए बहलाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। इन चैट्स से यह भी जाहिर होता है कि उसका उद्देश्य उन्हें अपने प्रभाव में लेकर निजी लाभ उठाना था।
पुलिस पूछताछ में नहीं कर रहे सहयोग
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी के अनुसार, चैतन्यानंद पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। वह अपने दुष्कर्मों को लेकर न तो पछतावा जता रहे है और न ही सच्चाई बताने को तैयार है। पूछताछ के दौरान वह लगातार झूठ बोल रहा है और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
Read more: Ank Jyotish 2025: मंगलवार को इन्हें मिलेगी पदोन्नति, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष
दो महिला सहयोगी हिरासत में….
पुलिस ने चैतन्यानंद की दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है। इन दोनों के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है ताकि सच्चाई का पता चल सके। इन सहयोगियों के ज़रिए आरोपी के नेटवर्क और उसकी कार्यशैली की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
