Chaitra Ram Navami: श्री रामचरितमानस के अखंड पाठ से गुंजायमान होगा पूरा प्रदेश, CM योगी के निर्देश

Aanchal Singh
CM YOGI
CM YOGI

Chaitra Ram Navami: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के अवसर पर सभी जिलों में 24 घंटे का श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल से शुरू होने वाले इस अखंड पाठ का समापन 6 अप्रैल, श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए सभी जनपदों में मंदिरों और देवालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं।

Read More: Ram Navami: अयोध्या में रामनवमी मेला की तैयारी शुरु…श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन

नवरात्र और रामनवमी की तैयारियों की समीक्षा

नवरात्र और रामनवमी की तैयारियों की समीक्षा

बताते चले कि, शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बासंती नवरात्र और श्रीरामनवमी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि देवीपाटन मंदिर, बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, विंध्यवासिनी देवी धाम मीरजापुर और अन्य प्रमुख देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। इसके साथ ही सूर्य तिलक के दर्शन के लिए अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए खास इंतजाम

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं। श्रद्धालुओं को तेज धूप में खड़े होने की समस्या से बचाने के लिए जूट मैटिंग करवाई जाए। इसके अलावा, सभी देवालयों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और छाजन की व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश

24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चैत्र नवरात्र के दौरान पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, मंदिरों के आसपास मांस, अंडे जैसी दुकानों की कोई भी दुकान न हो, और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी अवैध स्लाटरिंग की कोई गतिविधि न हो। मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को नगरों और गांवों में मंदिरों तथा देवालयों के आसपास स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त सफाईकर्मी भी लगाए जाएं ताकि पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई बनी रहे।

भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए पुलिस को निर्देश

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को भीड़ प्रबंधन और फुट पेट्रोलिंग के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि नवरात्र और रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस प्रकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में रामनवमी और नवरात्रि की धार्मिक आयोजनों को सुरक्षित और सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: Alvida Jumma Namaz 2025:संभल में जुम्‍मा अलविदा की नमाज के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version