Champions Trophy 2025: भारत के साथ नहीं खेलेंगे कोई मैच, चैंपियंस ट्रॉफी में भड़के पूर्व कप्तान!

भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर चीज़े भी साफ होती जा रही है।हाल ही में भारतीय टीम ने पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने से साफ मना कर दिया है।

Shilpi Jaiswal

अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की डेट धीरे धीरे नजदीक आ रही है, और साथ ही भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर चीज़े भी साफ होती जा रही है।हाल ही में भारतीय टीम ने पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने से साफ मना कर दिया है भारत सरकार के आदेश पर BCCI ने साफ कर दिया कि वो टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान न जाने के फैसले पर स्थिर है। PCB अधिकारी मोहसिन नकवी ने बताया कि ICC ने उन्हें अवगत किया है कि भारत पाकिस्तान नहीं आएगा। BCCI के इस फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स को बहुत तीखी मिर्ची लगी है।

Read More: Manipur: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, Jiribam में कैंप पर हमला करने आए 11 उग्रवादियों को किया ढेर

पाकिस्तान में मचा बवाल

बता दे, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से रविवार 10 नवंबर को इस बात की जानकारी दी गई हैं कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। साथ ही जब से ये बात सामने आयी है तब से कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने BCCI पर निशाना साधा और पाकिस्तान आने के लिए बार-बार इनकार करने पर नाराजगी जताई।

यहां क्या कोई मजाक चल रहा है- पीटीआई

बता दे, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मियांदाद ने PTI से कहा कि, “यहां क्या कोई मजाक चल रहा है क्या।” अगर भारतीय टीम हमारे यहां आकर नहीं खेलना चाहती तो हम भी भारत के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं खेलेंगे। तब भी पाकिस्तान क्रिकेट न केवल जिन्दा रहेगा बल्कि पहले की तरह ही तरक्की करेगा। मैं देखना चाहूंगा कि ICC के इवेंट्स कैसे पैसे कमाते हैं जब पाकिस्तान और भारत के मैच नहीं होगा।”

Read More: Gold Silver Price: शादी सीजन शुरू, सोना-चांदी हुआ धड़ाम, जानिए कितनी हो गई कीमत…

भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा

मोहसिन नकवी ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ इस मामले पर बात की है जिससे ICC से PCB को भारत के पाकिस्तान ना आने के बारे में सूचित करने के बाद भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की जा सके। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की कि उसे आईसीसी से एक ई-मेल प्राप्त हुआ है जिसमें भारत के पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए मना के बारे में बताया गया है, जबकि नकवी ने पहले ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version