Chandan Mishra Murder Case: बिहार के पटना में पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की दिल दहला देने वाली हत्या को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, मंगलवार को भोजपुर में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहिया इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और अपराधियों में मुठभेड़ देखी गई. जिसमें दो अपराधियों को गोली लगने और तीन की गिरफ्तारी की गई है. इसके साथ ही एक अपराधी के हाथों और पैरों में गोली लगी है।
आरोपियों के साथ बदामद की गईं ये चीजें…
बताते चलें कि, आरोपियों के साथ 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 3 मैग्जीन के साथ 4 कारतूस बरामद किए गए हैं। बिहिया-कटैया रास्ते पर नदी के पास करीब मंगलवार की सुबह करीब 5:45 बजे मुठभेड़ हुई जिसमें घायल अपराधियों में बलवंत कुमार (22 साल) और रविरंजन सिंह (20 साल) शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ, सोमवार को कोर्ट ने आरोपी तैसीफ को एक दिन की रिमांड भेजी थी। साथ ही 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
जानें पूरा मामला…

आपको बता दें कि, ये घटना 17 जुलाई को शास्त्री नगर थाना के पारस अस्पताल की है जहां पर चंदन कुमार मिश्रा इलाज के लिए दया था तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा और तकनीकी विश्लेषण के साथ प्राप्त सूचनाओं के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद कोलकाता पुलिस और कोलकाता एसटीएफ के सहयोग से चार आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों को लाया गया पटना…
पटना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से पटना लाया। पटना पहुंचने के बाद सभी का मेडिकल चेकअप कराया गया और फिर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। मामले में शामिल आरोपी तौसीफ से पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया और तौसीफ को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं, बाकी तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।