Chandra Barot Passed Away: डॉन’ फेम निर्देशक चंद्र बरोट का निधन, 7 साल से चल रहे थे बीमार

Neha Mishra
Chandra Barot Passed Away
Chandra Barot Passed Away

Chandra Barot Passed Away: बॉलीवुड के फेमस और ‘डॉन’ जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन हो गया है। फेमस डायरेक्टर चंद्र बरोट ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इनके जानें से लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जिसको लेकर कई हस्तियों ने सोशल मीडिया में दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही फरहान अख्तर ने भी इन्हें इनके प्रति शोक व्यक्त किया है।

Read more: Saiyaara Box Office Collection Day 2: सैयारा ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, महज दो दिन में इन 18 फिल्मों को दे दी मात…

फरहान अख्तर ने व्यक्त किया शोक…

बताते चले कि, इनके जानें से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है जिसके चलते फरहान अख्तर ने चंद्र बरोट की फोटो शेयर कर इन्होंने लिखा कि- “ओरिजनल फिल्म डॉन के डायरेक्टर चंद्र बरोट अब इस दुनिया में नहीं रहे ये जानकर दुख हुआ. RIP चंद्र बरोट जी. परिवार के प्रति गहरी संवेदना.”

पिछले 7 सालों से बीमार थे चंद्र बरोट

चंद्र बरोट की पत्नी दीपा बरोट ने दुख व्यक्त कर कहा कि, ‘चंद्र बरोट पिछले 7 सालों से Pulmonary Fibrosis से जूझ रहे थे.’ उनका गुरु नानक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इससे पहले वो जसलोक हॉस्पिटल में भी भर्ती हुए थे.

चंद्र बरोट की जर्नी जानिए…

चंद्र बरोट की जर्नी जानिए...

चंद्र बरोट ने अपने काम की शुरुआत मनोज कुमार के अंतर्गत रहकर किया था। इसके साथ ही डॉन में अमिताभ बच्चन के साथ ये लीड रोल में भी दिखाई दिए थे। फिल्म ‘डॉन’ एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है, जिसने निर्देशक चंद्र बरोट को फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों की कतार में ला खड़ा किया। यह फिल्म उनके निर्देशन करियर की पहली फिल्म थी। ‘डॉन’ के बाद उन्होंने बंगाली फिल्म ‘Aashrita’ और ‘प्यार भरा दिल’ जैसी फिल्में बनाईं। हालांकि, ‘Boss’ और ‘Neil Ko Pakadna’ जैसे प्रोजेक्ट्स अधूरे रह गए और कभी रिलीज नहीं हो पाए।

Read more: Shah Rukh Khan Injured:एक्शन सीन के दौरान शाहरुख खान को लगी गंभीर चोट, इलाज के लिए अमेरिका रवाना

‘डॉन’ की विरासत यहीं खत्म नहीं हुई — 2006 में शाहरुख खान ने इस फिल्म को नए अंदाज़ में पेश किया, जो मूल ‘डॉन’ के लिए एक ट्रिब्यूट था। अब इस आइकॉनिक फिल्म फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त पर काम चल रहा है, जिसमें रणवीर सिंह और कृति सेनन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version