Charanjit Singh Channi Controversial Statement: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली है. आतंकिस्तान को बेनकाब करने के लिए तैयारी जमीन से आसमान तक की जा रही है लेकिन कांग्रेसियों ने राग अलापना शुरू कर दिया है. उन्हें शायद अपनी सेना पर ही भरोसा नहीं है. कांग्रेस के दिग्गजों के बयान कुछ यहीं बयान कर रहे हैं…
Read More: Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकवादी पहुंचे श्रीलंका, कोलंबो एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए सवाल
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत जहां पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की योजना बना रहा है, वहीं इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी का बयान एक नए विवाद को जन्म दे गया है।चन्नी ने कहा,”अगर हमारे देश में कहीं बम गिरता है तो क्या उसका पता नहीं चलेगा? मुझे आज तक सर्जिकल स्ट्राइक के कोई सबूत नहीं मिले। पुलवामा हमले के बाद सरकार ने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई, लेकिन वह कहां हुई, कब हुई – इसका कोई प्रमाण नहीं है।”चन्नी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पहलगाम हमले के बाद भले ही कांग्रेस ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की बात कही हो…लेकिन उनके पार्टी के नेताओं के बयान जिस तरह सामने आ रहे हैं…वो उनकी संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर रहे हैं…
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
भारतीय जनता पार्टी ने 3 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले जैसे गंभीर मामले पर कांग्रेस का रुख देशविरोधी ताकतों का मनोबल बढ़ाता है।संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी आतंकवाद को कभी गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने कहा, “जब देश पर आतंकी हमला होता है, तब कांग्रेस सवाल खड़े करती है। प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने पर तंज कसती है, और सेना की कार्यवाही पर सबूत मांगती है। इससे न केवल सेना का मनोबल टूटता है, बल्कि पाकिस्तान को भी फायदा पहुंचता है।”
उन्होंने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान की सेना और आतंकियों को ‘ऑक्सीजन’ देने का काम कर रही है। पात्रा ने कहा, “हर दिन कांग्रेस का कोई न कोई नेता पाकिस्तान के समर्थन में बयान देता है। सैफुद्दीन सोज जैसे नेता खुलेआम पाकिस्तान की बातों का समर्थन करते हैं और कहते हैं कि हमें पाकिस्तान का पानी बंद नहीं करना चाहिए।”
बीजेपी प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “बाहर से कांग्रेस CWC (Congress Working Committee) दिखती है, लेकिन अंदर से वह अब PWC यानी पाकिस्तान वर्किंग कमिटी बन चुकी है।”
उन्होंने कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान को भी निशाने पर लिया जिसमें उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। पात्रा ने कहा, “चन्नी ने सवाल उठाया कि अगर बम गिरा था तो क्या पता नहीं चलेगा?” हालांकि बाद में चन्नी अपने बयान से पीछे हट गए थे।
विजय वडेट्टीवार का विवादित बयान
पहलगाम हमले के बाद ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने सवाल खड़े किए गए हों…लगता है आतंकिस्तान के खिलाफ सरकार और सेना की तैयारी को कांग्रेस अपनी राजनीतिक एजेंडा बनाने में जुटी हुई नजर आ रही है. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि इससे पहले कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आतंकियों को उग्रवादी बता दिया था और सवाल किया था कि आतंकियों के पास इतना समय था कि वो धर्म पूछकर गोली मारे.
चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने बयान पर दी सफाई
हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर सवाल उठे तो सरकार के साथ खड़े होने का दावा कर रही कांग्रेस सवालों में ही घिर गई…तो चन्नी सफाई देने भी आ गए…अपने बयान पर सफाई देते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा,”मैंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया है और न ही कोई सबूत मांगा है। मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि इस (पहलगाम आतंकी हमले) जैसे संवेदनशील मामले से ध्यान न भटकाया जाए। यह बेहद गंभीर विषय है।”चन्नी ने आगे कहा,”बात को घुमाने-फिराने की बजाय यह जवाब दिया जाना चाहिए कि आखिरकार पर्यटकों का काफिला क्यों लूटा गया? जिन मासूम लोगों को उनके धर्म और देश पूछकर मारा गया, उनके परिवार आज इंसाफ मांग रहे हैं। सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें न्याय दिलाए।”उन्होंने स्पष्ट किया,”हम इस मुद्दे पर पूरी तरह से सरकार के साथ खड़े हैं और चाहते हैं कि पीड़ितों को न्याय मिले।”
आतंकवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी का स्टैंड साफ
कांग्रेस और विपक्षी दलों को इजराइल से सीख लेनी चाहिए जब देश पर आतंकियों ने हमला किया तो पूरा विपक्ष नेतन्याहू के साथ खड़ा था.जब तक हमास का पूर्ण सफाया नहीं हो गया.सत्ता पक्ष और विपक्ष एकजुट नजर आया.बहरहाल, सियासत अपनी जगह है लेकिन यह भी तय है कि आतंकवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी का स्टैंड साफ है और इसपर देश एकजुट है.पाकिस्तान को हिसाब देना ही होगा.
Read More: Goa Temple Stampede: शिरगांव में लैराई देवी की जात्रा में दर्दनाक हादसा, 7 की मौत, 30 से अधिक घायल