Chardham Yatra 2025: सनातन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थलों में शामिल चारधाम यात्रा बेहद ही खास हैं। मान्यता है कि यहां दर्शन व पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और पापों से मुक्ति मिलती है।
इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो चुकी है और अब तक इस यात्रा में 7 लाख 78 हजार 623 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन प्राप्त किए हैं। उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में लगातार भक्तों की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, तो चलिए जानते हैं इस यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

चारधाम यात्रा में कौन से धाम हैं शामिल
हिंदू धर्म के पवित्र चार धामों में सबसे पहला धाम यमुनोत्री है जिसके कपाट 30 अप्रैल को भक्तों के लिए खोल दिए गए थे। इसके अलावा दूसरा धाम गंगोत्री है जो कि श्रद्धालुओं के लिए बेहद ही खास होता है। चारधाम यात्रा में शामिल तीसरा धाम केदारनाथ धाम है जो कि पापों से मुक्ति के लिए जाना जाता है। इसके अलावा चौथा धाम बदरीधाम है जहां दर्शन व पूजन करने से भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती है।
यमुनोत्री धाम
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री से होती है इस बार यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को भक्तों के लिए खोल दिए गए थे। जिसके बाद इस धाम में लगातार श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है और इनकी संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। अभी तक यमुनोत्री धाम में 1 लाख 49 हजार 208 श्रद्धालुओं में प्रभु के दर्शन प्राप्त किए हैं।

गंगोत्री धाम
मां गंगा को समर्पित गंगोत्री धाम चारधाम का दूसरा पड़ाव माना जाता है इस तीर्थ स्थल के कपाट भी 30 अप्रैल को खोल दिए गए थे। जिसके बाद भक्तों की भारी भीड़ भी देखने को मिलती थी। बता दें कि गंगोत्री धाम में अब तक 1 लाख 36 हजार 58 भक्तों ने दर्शन प्राप्त किए हैं।
केदारनाथ धाम
उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में तीसरा धाम केदारनाथ के नाम से प्रसिद्ध है। इस धाम में भगवान शिव केदारनाथ के रूप में विराजमान हैं। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए 2 मई को खोले जा चुके हैं और अब तक 3 लाख 34 हजार 19 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन प्राप्त किए हैं।

बदरीनाथ धाम
4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। कपाट खुलने के बाद भी यहां भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम में अभी तक करीब 1 लाख 79 हजार 938 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन प्राप्त किए हैं।
Read more: Aaj Ka Panchang 2025: शनिवार को कर रहे हैं कोई शुभ काम? तो पहले देखें आज का पंचांग