Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट और आतंकी कनेक्शन मामले में जांच की गति बढ़ा दी गई है। यूपी एटीएस अब गिरफ्तार डॉ. शाहीन और उनके भाई डॉ. परवेज को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। इससे पहले दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई थी, लेकिन अब एजेंसी इन्हें साथ में लेकर सवाल-जवाब करेगी। इसी केस में पकड़े गए डॉ. मुजम्मिल के साथ डॉ. परवेज के संबंधों की भी जांच की जा रही है।