समीक्षा अधिकारी को ब्लैकमेल कर दो लाख की ठगी..

Mona Jha

लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem

लखनऊ। सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी को अनजान नम्बर से अश्लील वीडियो कॉल की गई। डर के कारण अधिकारी ने कॉल काट दी। इसके बाद उन्हें अनजान नम्बर से फोन आने लगे। सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हुए यू-टयूब पर अश्लील वीडियो अपलोड होने की बात कही गई। जिससे अधिकारी खौफजदा हो गए। सेक्सटार्शन गिरोह से जुड़े सदस्य ने वीडियो हटाने के बदले करीब दो लाख रुपये खातों में जमा करा लिए। इसके बाद भी फोन कर ब्लैकमेल किया गया। जिसकी एफआईआर पीड़ित ने इन्दिरानगर कोतवाली में दर्ज कराई है।

Read more : कलयुग में एक और द्रौपदी लगी जुए के दांव पर..

कॉल रिसीव करने पर युवती अश्लील हरकत करती दिखी

पीड़ित के मुताबिक 15 अक्टूबर की देर रात कॉल आई। दूसरी तरफ की आवाज साफ सुनाई नहीं दे रही थी। इस पर समीक्षा अधिकारी ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। कुछ देर बाद ही वीडियो कॉल आने लगी। रिसीव करने पर युवती अश्लील हरकत करती हुई दिखाई पड़ी घबरा कर समीक्षा अधिकारी ने कॉल काट दी। इस घटना के बाद 28 अक्टूबर को उन्हें प्रवीण मीणा ने फोन किया। पूछने पर बताया कि दिल्ली सीबीआई में तैनात है। समीक्षा अधिकारी की आपत्तिजनक वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड हुई है। इसके चलते कार्रवाई की जाएगी। यह बात सुन कर पीड़ित डर गया। बचने का रास्ता पूछने पर आरोपी ने आधार कार्ड की कॉपी भेजने को कहा।

Read more : मशहूर अदाकारा डॉली सोही ने गंभीर बीमारी से जीती जंग

जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं - हिन्दू धर्मगुरु

इन्दिरानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

फिर एक नम्बर दिया। जो किसी यू-ट्यूबर का था जिसने बताया कि समीक्षा अधिकारी की दो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुई हैं। जिन्हें डिलीट करने के बदले 63 हजार रुपये लगेंगे मुसीबत से बचने के लिए बनाए गए खाते में समीक्षा अधिकारी ने रुपये जमा करा दिए। इसके बाद एक वीडियो डिलीट करने की सूचना उन्हें दी गई। वहीं दूसरा वीडियो हटाने के बदले करीब एक लाख 27 हजार रूपये और जमा कराए गए। इसके बाद करीब 89 हजार की डिमाड की गई। लगातार रुपये मांगे जाने पर समीक्षा अधिकारी परेशान हो गए। उन्होंने साइबर क्राइम टीम की घटना की सूचना दी। साथ ही इन्दिरानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version