Chenab Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज यानी शुक्रवार के दिन दुनिया के ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब उद्घाटन किया है. इसके बाद पीएम मोदी ने इस पर वॉक भी किया। बता दे कि आर्च ब्रिज जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी पर बना हुआ है जो कि रियासी जिले में स्थित है. ऐसे में अगर आपके मन में भी चिनाब ब्रिज देखने का ख्याल आ रहा है तो इसके आसपास की भी कई खूबसूरत जगह देख सकते है, आज हम यहां आपको चिनाब नदी के आसपास 5 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो कि आपको धरती पर ही स्वर्ग की अनुभूति कराएगा। दरअसल, इन जगहों कि हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़ मन को मोह लेते हैं. तो आइए इन खूबसूरत वादियों का भ्रमण करते है-
Read more: Lifestyle Tips: कैसे काम करता है Bubble Mask जानिए त्वचा को ताजगी और ग्लो देने वाला नुस्खा
इन जगहों का जरूर करें भ्रमण..
डोडा (Doda)

डोडा भारत के जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में बसा एक छोटा सा शहर है यह क्षेत्र पहाड़ी और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। डोडा में अधिकतर लोग कृषि और पशुपालन पर निर्भर रहते हैं। यहां की पहाड़ियां और साफ हवा मन को शांति देती हैं।
भद्रवाह (Bhadarwah)

भद्रवाह को ‘मिनी कश्मीर’ कहा जाता है क्योंकि यह बहुत ही सुंदर और हरा-भरा इलाका है। यह जगह चिनाब नदी के पास बसी है और चारों तरफ पहाड़, पेड़ और रंग-बिरंगे फूल हैं। यहां की जई घाटी, चेराला और सीरी नदी के किनारे घूमना बहुत अच्छा लगता है। ट्रेकिंग और कैंपिंग पसंद करने वालों के लिए भद्रवाह एक बेहतरीन जगह है।
शिवखोरी गुफा (Shivkhori Cave)

जो लोग वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाते हैं, वे अक्सर शिवखोरी भी जरूर जाते हैं। यह गुफा भगवान शिव को समर्पित है और एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मानी जाती है। शिवखोरी की गुफा प्राकृतिक रूप से बनी हुई है और इसमें शिवलिंग स्थापित है। यह जगह चिनाब ब्रिज से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित है।
Read more: Lifestyle ideas: संडे को परिवार के साथ कैसे बनाएं यादगार? एक क्लिक में जानें सबसे आसान तरीके
पटनीटॉप (Patnitop)

पटनीटॉप एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो चिनाब नदी के पास स्थित है। यहां आप बर्फबारी का मजा ले सकते हैं और पैराग्लाइडिंग व ट्रेकिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का अनुभव कर सकते हैं। देवदार के घने जंगल, नीला आसमान और ठंडी हवा इस जगह को खास बना देते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है।

