Chess World Cup 2025: भारत बनेगा शतरंज की विश्व चैंपियनशिप का मंच, FIDE ने की बड़ी घोषणा

चेस वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन इस बार भारत में होगा। इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) ने 21 जुलाई को इस बात की आधिकारिक घोषणा की। टूर्नामेंट का आयोजन 30

Nivedita Kasaudhan
Chess
Chess

Chess World Cup 2025: भारत को एक बार फिर शतरंज की दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर मिला है। चेस वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन इस बार भारत में होगा। इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) ने 21 जुलाई को इस बात की आधिकारिक घोषणा की। टूर्नामेंट का आयोजन 30 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि भारत का कौन-सा शहर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसकी घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी।

Read more: Jagdeep Dhankhar Resigns: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य को बताया कारण…

शतरंज का नया गढ़

Chess
Chess

इससे पहले भारत ने साल 2002 में चेस वर्ल्ड कप का आयोजन किया था, जहां भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने खिताब अपने नाम किया था। अब 23 साल बाद, भारत फिर से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। बीते कुछ सालों में भारत ने कई अंतरराष्ट्रीय चेस टूर्नामेंट्स का सफल आयोजन किया है। देश में शतरंज की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और कई नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं, जिससे भारत शतरंज की दुनिया में एक मजबूत ताकत बनकर उभरा है।

206 खिलाड़ी होंगे शामिल

इस बार के टूर्नामेंट में 206 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन का नाम भी शामिल हो सकता है। भारत के उभरते सितारे और हाल ही में विश्व चैंपियन बने डी गुकेश, युवा ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद और अर्जुन एरिगेसी भी इस मुकाबले का हिस्सा होंगे।

इस प्रतियोगिता का फॉर्मेट नॉकआउट (Knockout) होगा। टॉप-50 रैंकिंग वाले खिलाड़ी पहले राउंड में नहीं खेलेंगे और सीधे दूसरे राउंड से टूर्नामेंट में शामिल होंगे। बाकी के 156 खिलाड़ी पहले राउंड में खेलकर अपनी जगह बनाएंगे।

टॉप 3 खिलाड़ी करेंगे 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में क्वालीफाई

इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि शीर्ष 3 खिलाड़ी सीधे 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगे। यह वही टूर्नामेंट होता है जो तय करता है कि अगला विश्व शतरंज चैंपियन कौन बनने के लिए वर्तमान विश्व चैंपियन को चुनौती देगा।

FIDE के सीईओ ने भारत को बताया चेस का भावनात्मक केंद्र

FIDE के सीईओ ने भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी देने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “हम भारत में FIDE चेस वर्ल्ड कप 2025 को लाकर बेहद उत्साहित हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां शतरंज की गहरी जड़ें, समर्थन और जुनून है। हमें उम्मीद है कि भारतीय दर्शक इस आयोजन में ऑन-साइट और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।”

Chess
Chess

Read more: Faridabad Earthquake: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भूकंप के तेज झटके, डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version