Cheteshwar Pujara Retire:भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 20 साल तक क्रिकेट खेला, जिसमें 13 साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को समर्पित किए। पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2005 में खेला था। यह फर्स्ट क्लास मुकाबला सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच हुआ था। उनका आखिरी फर्स्ट क्लास मैच फरवरी 2025 में गुजरात के खिलाफ था।
Read More: अफगानिस्तान ने Asia Cup 2025 के लिए टीम का ऐलान किया, राशिद खान होंगे कप्तान
2010 में टेस्ट डेब्यू, वनडे करियर रहा छोटा
पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम साल 2010 में रखा था। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में किया। इसके बाद 2013 में उन्होंने वनडे डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में किया। हालांकि, पुजारा का वनडे करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका दबदबा लंबे समय तक बना रहा। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।
सोशल मीडिया के जरिए किया संन्यास का ऐलान
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा सोशल मीडिया पर की। इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, “भारत की जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर उतरते हुए देश के लिए सर्वश्रेष्ठ देना, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह सब मेरे लिए बहुत मायने रखता है। लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होने का फैसला लिया है।”
20 साल के करियर में बनाए ढेरों रन
पुजारा (Cheteshwar Pujara) का करियर आंकड़ों के लिहाज से बेहद शानदार रहा। उन्होंने 20 साल में 278 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट ए और 71 टी20 मुकाबले खेले। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 21,301 रन बनाए, जिसमें 66 शतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में पुजारा ने 5,759 रन 16 शतक के साथ बनाए, जबकि टी20 में उनके नाम 1 शतक के साथ 1,556 रन दर्ज हैं।
भारत के लिए खेले 103 टेस्ट, 5 वनडे
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारत के लिए 103 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले। इन 108 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 7,200 से ज्यादा रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 19 शतक हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 206 रन रहा। वह भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।
