Chhaava Box Office: ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, नहीं थम रहा कमाई का सिलसिला

Aanchal Singh
Chhaava Box Office
Chhaava Box Office

Chhaava Box Office Collection Day 58: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ जब से रिलीज हुई है, तब से लेकर अब तक लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में आए हुए 58 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद यह थमने का नाम नहीं ले रही। ‘छावा’ के बाद सलमान खान की ‘सिकंदर’ और सनी देओल की ‘जाट’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। हालांकि, इन फिल्मों ने शुरुआती दिनों में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन धीरे-धीरे इनका कलेक्शन गिरने लगा। इसके बावजूद, ‘छावा’ की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत होती गई।

Read More:Tanisha Mukherjee: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं तनीषा मुखर्जी,यूजर्स ने कहा… अश्लीलता की सारी हदें की पार

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ पार

बताते चले कि, ‘छावा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 806 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। दो महीने में यह आंकड़ा अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है।

58वें दिन भी ‘छावा’ मजबूत

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘छावा’ ने अपने 58वें दिन लगभग 25 लाख रुपये की कमाई की है, जो कि किसी भी पुरानी फिल्म के लिए शानदार मानी जाती है। वहीं ‘सिकंदर’ अपने 13वें दिन महज 40 लाख के करीब ही सिमट गई। विक्की कौशल की ‘छावा’ अब तक की उनकी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। फिल्म ने कमाई के मामले में सनी देओल की ‘गदर 2’, सलमान खान की ‘सुल्तान’ और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री-2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

छावा की सफलता ने बना दिया नया बेंचमार्क

‘छावा’ ने साबित कर दिया है कि एक मजबूत कहानी, दमदार अभिनय और सही निर्देशन के साथ कोई भी फिल्म लंबी दौड़ में टिक सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म आने वाले दिनों में 1000 करोड़ क्लब में भी प्रवेश कर पाएगी।

Read More:Salman Khan Death Threat: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, वर्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version