Chhaava Box Office Collection Day 30: एक महीने में ‘छावा’ ने ‘पुष्पा 2’ को कैसे पछाड़ा? बॉक्स ऑफिस पर मचा हंगामा

Aanchal Singh
Chhaava Box Office
Chhaava Box Office

Chhaava Box Office Collection Day 30: हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म ‘छावा’, जो 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब तक बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। एक महीने बाद भी इस फिल्म का जलवा कायम है और यह हर रोज़ करोड़ों का कारोबार कर रही है। विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। खासतौर पर, फिल्म ने 30वें दिन ‘पुष्पा 2’ जैसे हिट फिल्म के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।

Read More: Emergency OTT Release: 3 दिन पहले ही OTT पर रिलीज हुई कंगना की फिल्म, फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ा

फिल्म की कमाई में हुई लगातार वृद्धि

फिल्म की कमाई में हुई लगातार वृद्धि

आपको बता दे कि ‘छावा’ ने अपने पहले हफ्ते में 225.28 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी। इसके बाद, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 186.18 करोड़, तीसरे हफ्ते में 84.94 करोड़ और चौथे हफ्ते में 43.98 करोड़ की कमाई की। फिल्म की लोकप्रियता में निरंतर बढ़ोतरी देखने को मिली। रिलीज के 29वें दिन भी विक्की कौशल की फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 30वें दिन की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ ने 8 करोड़ रुपए और कमाए। अब तक, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 568.18 करोड़ रुपए की कमाई की है।

तेलुगु संस्करण में भी फिल्म ने किया अच्छा कारोबार

‘छावा’ को 7 मार्च से तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया था। हिंदी के अलावा, फिल्म तेलुगु में भी अच्छे कलेक्शन कर रही है। इस बात से साफ है कि फिल्म का असर न केवल हिंदी दर्शकों पर, बल्कि दक्षिण भारतीय दर्शकों पर भी दिख रहा है। इस बहुभाषी रिलीज ने फिल्म की कमाई को और भी बढ़ा दिया है, जिससे यह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है।

‘छावा’ ने ‘पुष्पा 2’ को पछाड़ा

'छावा' ने 'पुष्पा 2' को पछाड़ा

30वें दिन की कमाई के मामले में ‘छावा’ ने भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ को भी पीछे छोड़ दिया। ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 30वें दिन 4.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि ‘छावा’ ने लगभग दोगुना कमाई कर 8 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ। इसके साथ ही, ‘छावा’ ने ‘एनिमल’, ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘सालार’ जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी धूल चटा दी है। फिल्म का यह असाधारण प्रदर्शन इसे एक ऐतिहासिक सफलता बना रहा है।

अगला लक्ष्य ‘स्त्री 2’, 600 करोड़ की ओर बढ़ेगी ‘छावा’

अगला लक्ष्य 'स्त्री 2', 600 करोड़ की ओर बढ़ेगी 'छावा'

अब फिल्म ‘छावा’ का अगला टारगेट ‘स्त्री 2’ है, जिसने भारत में 597.99 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। ‘छावा’ ने इस टारगेट को लगभग छू लिया है और यदि इसकी कमाई इसी गति से जारी रही, तो यह आसानी से ‘स्त्री 2’ को भी पछाड़ सकती है। एक महीने के भीतर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाई है, और इसके आगे की राह भी काफी उज्जवल नजर आ रही है।

Read More: Sonakshi Sinha ने फैन्स के ट्रोल्स पर दिया करारा जवाब, zaheer iqbal पर उठे सवालों पर लगाई फटकार

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version