Chhaava Box Office Collection Day 61: विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल दिखाया है, उसे देखकर लग रहा है कि विक्की इस साल बॉक्स ऑफिस किंग का ताज पहनकर ही रहेंगे। 14 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म आज भी सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है। रश्मिका मंदाना के साथ विक्की की ये जोड़ी जहां पहले सलमान खान की ‘सिकंदर’ के लिए चुनौती बनी, वहीं अब ‘जाट’ के रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट साबित हो रही है।
Read More:Chhaava Box Office: ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, नहीं थम रहा कमाई का सिलसिला
61वें दिन भी डबल डिजिट की कमाई
बताते चले कि, फिल्म ने मंगलवार, 16 अप्रैल 2025 को अपने 61 दिन पूरे कर लिए, लेकिन इसके बावजूद इसकी कमाई में कोई ठहराव नहीं आया है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 61वें दिन लगभग 18 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। दूसरी ओर, ‘सिकंदर’ जैसे बड़े बजट की फिल्म 17वें दिन सिर्फ 27 लाख ही कमा सकी। इससे साफ है कि ‘छावा’ की पकड़ अब भी दर्शकों पर बनी हुई है।
शानदार शुरुआत, ऐतिहासिक किरदार
मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की वीरगाथा पर आधारित इस फिल्म की ओपनिंग घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपये से हुई थी। विक्की कौशल को इस ऐतिहासिक किरदार में पहली बार देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक ने सराहा, जिससे इसका उत्साह और बढ़ा।
‘सिकंदर’ और ‘जाट’ से बहुत आगे निकली ‘छावा’
अब तक छावा ने 601.07 करोड़ रुपये की घरेलू कमाई कर ली है, जो इसे साल की सबसे बड़ी हिट बनाता है। मुकाबले में ‘सिकंदर’ को छावा के बराबर पहुंचने के लिए अब भी 492 करोड़ और ‘जाट’ को 538 करोड़ की जरूरत है — जो इन फिल्मों के मौजूदा प्रदर्शन को देखकर नामुमकिन सा लगता है।
806 करोड़ के आंकड़े को किया पार
‘छावा’ न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में भी अपना जादू चला रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 806.97 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें से ओवरसीज से अकेले 91 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है। फिलहाल अप्रैल तक अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर राज कर रही है, तो वह सिर्फ और सिर्फ छावा है।

