Chhangur Baba Controversy: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के गंभीर मामले में फंसे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त बयान जारी किया है। उन्होंने साफ किया है कि ऐसे तत्वों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है। यह बयान तब आया है जब बलरामपुर जिले में आरोपी की संपत्तियों पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
Read more: Bulldozer Action: सब्जी मंडी में अतिक्रमण पर कार्रवाई, 12 दुकानों पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि जलालुद्दीन की गतिविधियाँ केवल समाज विरोधी नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। ऐसे व्यक्ति को ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज के लिए उदाहरण बने।
मंगलवार सुबह प्रशासन ने की बुलडोजर कार्रवाई
हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से जुड़ा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उतरौला के मधपुर गांव निवासी जलालुद्दीन के साथ रहने वाली नीतू नवीन रोहरा, जो नवीन रोहरा की पत्नी है, के आवास पर मंगलवार सुबह प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की।
इससे पहले सोमवार देर शाम प्रशासन ने कोठी पर अलग-अलग तारीखों की तीन नोटिस चस्पा की थीं, जिसके बाद मकान गिराने की कार्रवाई शुरू हुई। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान कोतवाली उतरौला की पुलिस और तहसील प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद रहीं।
छांगुर बाबा की सबसे करीबी सहयोगी थी नीतू उर्फ नसरीन
धर्मांतरण के इस चर्चित मामले में सामने आया है कि नीतू उर्फ नसरीन, छांगुर बाबा की सबसे करीबी सहयोगी थी। उसका पति नवीन उर्फ जमालुद्दीन भी इस गिरोह का हिस्सा था। करीब 10 साल पहले धर्म परिवर्तन कराने के बाद दोनों ने छांगुर बाबा के साथ रहना शुरू कर दिया था।
पचास हजार के इनामी छांगुर बाबा की गिरफ्तारी से पहले, वह और नीतू लखनऊ के विकास नगर इलाके में स्थित स्टार रूम्स नाम के होटल में करीब 80 दिन तक छिपकर रहे। होटल रजिस्टर में इनकी एंट्री 16 अप्रैल को हुई थी और 5 जुलाई को दोनों होटल से निकले। इस दौरान वे ज्यादातर समय कमरा नंबर 102 में रुके। दोनों के आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स होटल में दर्ज हैं।
Read more: CEAT Share Price: सीएट लिमिटेड के शेयरों में तेजी, जानिए निवेशकों के लिए क्या है सलाह
होटल मालिक ने कैमरे पर कुछ बोलने से इनकार किया, लेकिन बताया कि शुरुआत में इन लोगों ने 4 दिनों के लिए कमरा बुक किया था। इसके बाद ये बार-बार 2 या 4 दिन के लिए बुकिंग एक्सटेंड करते रहे। जब होटल वालों को शक हुआ कि ये इतनी लंबी अवधि तक क्यों रुके हैं, तो पूछने पर नीतू ने कहा कि लखनऊ में किसी केस के सिलसिले में रुकी हैं। बताया गया कि एक वकील उनसे मिलने होटल जरूर आया था।