Chhangur Baba: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन को लेकर जांच एजेंसियों ने बड़े खुलासे किए हैं. बीते 3 वर्षों में उसे 500 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग मिली, जिसमें अभी तक 200 करोड़ की पुष्टि हुई है. बाकी 300 करोड़ की रकम नेपाल के रास्ते भेजे जाने की आशंका है, जिसकी जांच जारी है.
पाकिस्तान-तुर्किये से आते थे पैसे
सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा ने नेपाल के काठमांडू समेत नवलपरासी, रुपनदेही और बांके जिलों में 100 से ज्यादा बैंक खाते खुलवाए. इन खातों में पाकिस्तान, दुबई, सऊदी अरब और तुर्किये से पैसे भेजे जाते थे. एजेंट 4-5% कमीशन काटकर शेष रकम छांगुर तक पहुंचाते थे, जिसमें कैश डिपॉजिट मशीनों का इस्तेमाल होता था.
अयोध्या से गोंडा तक फैला नेटवर्क
जांच एजेंसियों ने रायबरेली से कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध छांगुर के गिरोह से है. इन अपराधियों के पाकिस्तान और दुबई से भी कनेक्शन हैं.इस गिरोह ने अब तक लगभग 700 करोड़ रुपये का लेनदेन किया और अयोध्या, लखनऊ, बलरामपुर व गोंडा जैसे शहरों में यह पैसा धर्मांतरण के लिए भेजा गया.
मनी एक्सचेंजर्स भी नेटवर्क में शामिल
छांगुर बाबा के नेटवर्क के तहत नेपाल में विदेशी फंड्स भेजे जाते थे, जिन्हें नेपाली करेंसी में निकाल कर एजेंट भारत लाते थे। बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी और महाराजगंज जैसे जिलों में मौजूद मनी एक्सचेंजर इन रुपयों को भारतीय मुद्रा में बदलते थे।
हुंडी सिस्टम से बड़ी मात्रा में फंडिंग
जानकारी के मुताबिक, छांगुर बाबा को काफी मात्रा में फंडिंग ‘हुंडी’ के जरिए मिली, जिसका कोई वैध रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. बिहार के मधुबनी, सीतामढ़ी, किशनगंज, पूर्णिया और चंपारण जिलों से जुड़े एजेंट भी फंडिंग ट्रांसफर में शामिल थे.
नीतू उर्फ नसरीन के खातों में 13.90 करोड़ जमा
छांगुर बाबा के सहयोगी नवीन नोहरा उर्फ जलालुद्दीन के 6 खातों में 34.22 करोड़ रुपये जमा पाए गए हैं. वहीं, नीतू उर्फ नसरीन के 8 खातों में 13.90 करोड़ रुपये 24 फरवरी से 28 जून 2021 के बीच जमा किए गए। एसबीआई खाते में विदेश से आए 6 लाख रुपये का भी उल्लेख है.
बलरामपुर में की जाएगी दस्तावेजी जांच
ATS अब छांगुर बाबा और नीतू को बलरामपुर ले जाकर अवैध धर्मांतरण से जुड़े दस्तावेजों की तलाश करेगी। उनके मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डेटा निकाला जा रहा है, जिससे अन्य सदस्यों और फंडिंग के स्रोतों का पता लगाया जा सके।
देश की जनसंख्या संतुलन को बिगाड़ने की साजिश
सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा ने हिंदू और गैर-मुस्लिम गरीबों, मजदूरों, विधवाओं को लालच देकर धर्मांतरण कराया. साथ ही, कई मामलों में डरा-धमका कर भी धर्म परिवर्तन करवाया गया. उसका उद्देश्य मुस्लिम जनसंख्या बढ़ाकर देश की जनसंख्या संरचना को प्रभावित करना था.
छांगुर बाबा का अवैध धर्मांतरण नेटवर्क कई राज्यों और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला हुआ है। एटीएस और एसटीएफ की जाँच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे यह केस देशभर में सनसनी फैला रहा है।
Read more: Gold Rate Today: सोने के दाम में हुआ इजाफा या फिर घटे दाम! जानिए आपके शहर का लेटेस्ट रेट

