Chhangur Baba News: धर्मांतरण केस में बड़ा एक्शन! सबरोज की गिरफ्तारी के बाद मकान पर चला बुलडोजर

Aanchal Singh
Chhangur Baba News
Chhangur Baba News

Chhangur Baba News: यूपी के बलरामपुरि जिले में अवैध धर्मांतरण के नेटवर्क की जांच-पड़ताल तेजी से चल रही .छांगुर बाबा और मसरीन की गिरफ्तारी के बाद, ATS ने 19 जुलाई को सबरोज नामक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सबरोज भी छांगुर बाबा के घर्मांतरम नेटवर्क का हिस्सा था और वह रिश्ते में छांगुर का भतीजा है.

Read More:UP Weather: झमाझम बारिश का मौसम वापस लौटा, वाराणसी समेत कई जिलों में बरसेंगे बादल

गांव में सबरोज की भूमिका, प्रशासन की नजर में आया

सबरोज, बलरामपुर स्थित छांगुर बाबा के सभी गतिविधियों को स्थानीय स्तर पर संभालता था. शनिवार की सुबह करीब 11 बजे प्रशासन की टीम दो बुलडोजरों के साथ रेहरा माफी गांव पहुंची और सबरोज के अवैध रूप से बने मकान को गिरा दिया. यह कार्रवाई लगभग 30 मिनट में पूरी की गई, जिसमें भारी पुलिस बल और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

छांगुर की कोठी के पास ही था सबरोज का घर

बताते चले कि सबरोज का मकारन छांगुर बाबा और नसरीन की कोठी से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित था. इससे पहले प्रशासन ने 8, 9 और 10 जुलाई को नसरीन के नाम दर्ज करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य की कोठी पर बुलडोजर चलाया था। अब उसी कड़ी में सबरोज के अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की गई है.

अतिक्रमण की शिकायत पर हुई कार्रवाई

SDM उतरौला सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि तीन महीने पहले सबरोज के खिलाफ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी. जांच में सामने आया कि सबरोज ने रेहरा माफी गांव में 300 स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बना रखा था। इस पर प्रशासन ने पहले 15 मई 2025 को नोटिस भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

नोटिस की अनदेखी बनी बुलडोजर कार्रवाई की वजह

प्रशासन ने 29 जून को दूसरा नोटिस भेजा, लेकिन इस बार भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। इसके बाद 18 जुलाई को अंतिम चेतावनी नोटिस भेजा गया और 23 जुलाई तक मकान हटाने के लिए समय दिया गया. सबरोज के परिवार ने कुछ और समय की मांग की, जिस पर दो दिन की मोहलत दी गई। समयसीमा खत्म होते ही शनिवार को कार्रवाई की गई.

मकान पूरी तरह जमींदोज

सबरोज के मकान में एक कमरा, एक रसोई और एक बरामदा बना हुआ था. कार्रवाई के दौरान CO राघवेंद्र सिंह, ASP विशाल पांडेय और SDM सत्यपाल प्रजापति मौजूद रहे. सुरक्षा के लिहाज से 30 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। दो बुलडोजरों ने मिलकर 7 मिनट में छत और 10 मिनट में दीवारें गिरा दीं. पूरा मकान जमींदोज होने में कुल 30 मिनट का समय लगा.

Read More:Monsoon: यूपी, दिल्ली, मुंबई समेत कई राज्यों में भारी बारिश, अगले 24 घंटे बेहद भारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version