Chhangur Baba News: ईडी के तगड़े सवालों से घबराए छांगुर बाबा, 20 खासमखास गुर्गे भी थरथराने लगे

Aanchal Singh
Chhangur Baba News
Chhangur Baba News

Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण और देश विरोधी गतिविधियों को लेकर विवादित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है. गुरुवार को ईडी की टीम ने बलरामपुर के उतरौला इलाके में छांगुर के कई ठिकानों पर छापा मारकर सघन तलाशी अभियान चलाया.

Read more: UP News: ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे’ कांवड़ियों को आतंकी बताने वालों पर CM योगी ने सख्त कार्रवाई का दिया आदेश

13 घंटे तक चली छापेमारी

आपको बता दे कि, ईडी की टीम ने सुबह 6 बजे ही ताबड़तोड़ छापा मारा और लगभग 13 घंटे तक छांगुर के 12 ठिकानों की जांच-पड़ताल की. मधुपुर स्थित छांगुर के आवास के अलावा उसके पैतृक गांव में भी तलाशी ली गई. इस दौरान टीम ने छांगुर के करीब 20 सहयोगियों से पूछताछ की और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए.

पूछताछ में छांगुर से जुड़े पैसे के रैकेट का हुआ खुलासा

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने सबसे पहले पूछताछ के दौरान जानना चाहा कि छांगुर बाबा से जुड़े ये लोग कैसे जुड़े थे, वे पैसे कैसे भेजते थे और छांगुर की दी हुई रकम किसके जरिए आती थी. पूछताछ में कई लोग घबराए नजर आए। टीम ने इन लोगों की संपत्ति की भी जांच की.

लगभग 40 करोड़ की संपत्ति जब्त

ईडी छांगुर के बेटे और उसके दो करीबी नीतू व नवीन की संपत्तियों पर भी नजर रखे हुए है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार छांगुर की जब्त की गई संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. माना जा रहा है कि ये संपत्ति अवैध कमाई से जुटाई गई है, जिसे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अटैच किया जा सकता है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला रैकेट

ईडी को छांगुर के करीबी शहजाद शेख के मोबाइल में क्रोएशिया की करेंसी की फोटो मिली है, जिसके बाद मोबाइल का पूरा डेटा खंगाला जा रहा है. इससे शक जताया जा रहा है कि छांगुर का रैकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैला था। माना जा रहा है कि धर्मांतरण के लिए विदेशों से फंडिंग होती रही है.

शहजाद शेख से जुड़ी जमीन का भी हुआ खुलासा

ईडी को जानकारी मिली है कि छांगुर ने शहजाद शेख को जमीन बेची थी, जिसके बदले में लगभग 2 करोड़ रुपये मिले। ये रकम भी अवैध गतिविधियों से होने का संदेह जताया जा रहा है। शहजाद शेख से जुड़े कई बैंक खाते यूएई में भी मिले हैं, जो फंडिंग के सबूत हो सकते हैं।

मुकदमा दर्ज, लगातार चल रहा है एक्शन

यह मामला यूपी सरकार के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। पहले से ही यूपी एसटीएफ और एटीएस छांगुर बाबा के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। अब ईडी की सक्रियता से मामला और गहरा गया है, जिससे जल्द ही बड़े खुलासे की उम्मीद है।

Read more: UP Police Encounter:दरिंदे का अंत…यूपी पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी दुष्कर्मी ढेर..

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version