Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से कथित धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 17 जुलाई को छांगुर से जुड़े नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बलरामपुर से मुंबई तक 14 ठिकानों पर छापेमारी की। एजेंसी की ये कार्रवाई हवाला, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग के गंभीर आरोपों के तहत की गई है।
मुंबई और बलरामपुर में एक साथ छापेमारी
आपको बता दे कि, ईडी की टीम ने बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 जगहों पर छापेमारी की। जांच के दौरान मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाले शहजाद शेख नामक शख्स के घर पर छापा पड़ा, जिससे दो करोड़ रुपये की संदिग्ध फंडिंग को लेकर पूछताछ की जा रही है। इस लेन-देन में नवीन नाम का व्यक्ति सामने आया है, जिसे छांगुर बाबा का करीबी माना जा रहा है।
नवीन ने बैंक खाते से किया दो करोड़ का ट्रांसफर
जांच एजेंसियों के अनुसार, छांगुर बाबा के सहयोगी नवीन ने अपने बैंक खाते से शहजाद शेख के खाते में लगभग दो करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। यही कारण है कि ईडी ने मुंबई के बांद्रा ईस्ट स्थित कनाकिया पेरिस अपार्टमेंट और माहिम वेस्ट स्थित रिज़वी हाइट्स में शहजाद के आवास पर छापेमारी की। इन ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं जो मनी ट्रेल की कड़ी जोड़ सकते हैं।
विदेशी फंडिंग की जांच में सामने आए UAE के बैंक अकाउंट्स
ईडी को छांगुर बाबा के खिलाफ जांच के दौरान विदेशों में बैंक खातों के साक्ष्य भी मिले हैं। एजेंसी को अब तक शारजाह, दुबई और यूएई में कुल पांच बैंक खातों की जानकारी मिली है। इनमें शारजाह और दुबई स्थित एक्सिस बैंक, यूएई में HDFC बैंक, Emirates NBD बैंक और Federal Bank (वास्ट्रो अकाउंट) शामिल हैं। ईडी इन खातों के माध्यम से विदेश से की गई फंडिंग और ट्रांजैक्शन का पूरा ब्योरा खंगाल रही है।
धर्मांतरण नेटवर्क के पीछे अंतरराष्ट्रीय फंडिंग की आशंका
ईडी की इस कार्रवाई से ये स्पष्ट होता जा रहा है कि छांगुर बाबा का नेटवर्क सिर्फ भारत तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके तार विदेशी संस्थाओं और व्यक्तियों से भी जुड़े हो सकते हैं। शारजाह और दुबई जैसे स्थानों में सक्रिय बैंक खातों और हवाला के जरिए धन के लेन-देन ने जांच को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया है।