Chhath Puja: छठ पूजा में मेकअप बिगाड़ सकता है लुक! जानिए बचने के 5 आसान तरीके

Aanchal Singh
Chhath Puja
Chhath Puja

Chhath Puja: दिवाली के बाद देशभर में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस वर्ष छठ महापर्व 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। यह पर्व विशेष रूप से महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। वे 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखती हैं और डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।

Read More: Bhai Dooj 2025: तिलक की दिशा गलत तो बिगड़ सकता है भाग्य! जानें भाई दूज के नियम

मेकअप को लेकर महिलाओं में रहती है चिंता

Chhath Puja
Chhath Puja

आपको बता दे कि, छठ पूजा के दौरान महिलाएं घंटों तक पूजा में व्यस्त रहती हैं और घाट पर धूप में खड़ी रहती हैं, जिससे चेहरे की चमक फीकी पड़ सकती है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि ऐसा कौन-सा मेकअप किया जाए जो पसीने में भी खराब न हो और चेहरे पर ताजगी बनी रहे।

मेकअप से पहले चेहरे की सफाई

बताते चले कि, छठ पूजा के दिन सुबह और शाम महिलाएं सूर्य को अर्घ्य देने घाट जाती हैं। धूप और गर्मी से बचने के लिए मेकअप से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें और जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे त्वचा हाइड्रेट रहेगी और मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।

स्किन टोन के अनुसार चुनें फाउंडेशन

Chhath Puja
Chhath Puja

मेकअप करते समय सबसे जरूरी है कि फाउंडेशन का चयन अपने स्किन टोन के अनुसार करें। बहुत हैवी बेस बनाने से बचें और लाइट फाउंडेशन या सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे चेहरा नेचुरल लगेगा और पसीने में भी मेकअप नहीं हटेगा।

Read More: Kedarnath Temple: वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठान के साथ शीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट

वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स से पसीने में भी बना रहेगा मेकअप

छठ पूजा के दौरान महिलाएं लंबे समय तक घाट पर रहती हैं। ऐसे में वाटरप्रूफ फाउंडेशन, काजल, मस्कारा और लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। इससे चेहरा फ्रेश दिखेगा और पसीने से मेकअप खराब नहीं होगा।

डार्क काजल से दें आंखों को परफेक्ट लुक

सुबह घाट जाने के लिए हल्के रंग का गोल्डन या ब्राउन आईशैडो लगाएं और डार्क काजल से आंखों को डिफाइन करें। चाहें तो मस्कारा लगाकर आई लुक को पूरा करें। ध्यान रखें कि आई मेकअप बहुत भारी न हो, ताकि लुक सादगी भरा और आकर्षक लगे।

ब्लशर और लिपस्टिक से दें फाइनल टच

Chhath Puja
Chhath Puja

आई मेकअप के बाद गालों पर हल्का पिंक ब्लशर लगाएं और होठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक लगाएं। सांवली त्वचा पर रेड या मरून शेड अच्छा लगता है, जबकि गेहुएं रंग पर पिंक लिपस्टिक ज्यादा फबती है। इससे आपका छठ पूजा लुक पूरा होगा।

Read More: Chhath Puja 2025: छठ पूजा की शुरुआत कहाँ और कैसे हुई? एक क्लिक में जानें

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version