Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जिले के भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र के उल्लूर जंगल में प्रेशर IED ब्लास्ट में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान दिनेश नाग (38) शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए। टीम नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, जब यह हादसा हुआ। ब्लास्ट में घायल तीन जवानों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के मुताबिक सभी की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
शहीद जवान को दी गई अंतिम विदाई
शहीद DRG जवान दिनेश नाग को बीजापुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उन्हें शहीद वाटिका में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दिनेश नाग अपने पीछे पत्नी और एक 8 साल के बेटे को छोड़ गए हैं। दुखद बात यह है कि उनकी पत्नी पूजा चार माह की गर्भवती है, जिससे परिवार पर इस हादसे का गहरा असर पड़ा है। बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों में हाल के हफ्तों में कई सफलताएं मिली हैं। 6 अगस्त को गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था और उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए थे।
9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर में एनकाउंटर के डर से हाल ही में 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से 6 पर कुल 24 लाख रुपए का इनाम घोषित था। एक नक्सली पर 8 लाख, दो पर 5-5 लाख और तीन पर 2-2 लाख रुपए का इनाम था। इससे पहले, 26 जुलाई को बासागुड़ा क्षेत्र में मुठभेड़ में 17 लाख के इनामी चार नक्सली मारे गए थे। इस एनकाउंटर में मारे गए दो महिला और दो पुरुष नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार, INSAS, SLR राइफलें और विस्फोटक बरामद किए गए थे। यह कार्रवाई पुलिस को दक्षिण-पश्चिम बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर की गई थी।
बीजापुर में सुरक्षाबल लगातार नक्सल विरोधी कार्रवाई को तेज कर रहे हैं, जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी भी मिल रही है। हालांकि इस अभियान में जवानों की शहादतें क्षेत्र में नक्सल समस्या की गंभीरता को भी उजागर करती हैं। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं से सबक लेते हुए रणनीति और सर्च ऑपरेशन को और प्रभावशाली बनाने में जुटी हैं।
Read More : Voter Adhikar Yatra के दूसरे दिन की यात्रा से पहले राहुल गांधी ने देवकुंड सूर्य मंदिर में की पूजा-अर्चना
