EX CM Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में चल रहे बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सीधे प्रभावित हुए हैं। शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा। इस छापे की जानकारी खुद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर दी है।इस मामले में आबकारी घोटाले की राशि अब 2100 करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 3200 करोड़ रुपये हो चुकी है।
ईडी सहित अन्य जांच एजेंसियां लगातार इस मामले की पड़ताल में लगी हुई हैं।ईडी ने इससे पहले मंगलवार को होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के भिलाई, गोवा और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। विजय अग्रवाल को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है। छापे के दौरान उनके पास से 70 लाख रुपये नगद बरामद भी हुए थे।
Read more :Chhattisgarh Naxalite:सुकमा में नक्सलवाद को बड़ा झटका.. 23 खूंखार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
भूपेश बघेल का ट्वीट
ईडी की कार्रवाई के तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “ईडी आ गई। आज विधानसभा के सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”उन्होंने इस कार्रवाई को राज्य सरकार की राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि ईडी की इस कार्रवाई का मकसद विधानसभा में उठाए जाने वाले पेड़ काटने के मुद्दे को दबाना है।
Read more :Chhattisgarh Maoists : छत्तीसगढ़ में 13 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 पर 28 लाख रुपये का इनाम
शराब घोटाले की जांच में तेजी
छत्तीसगढ़ का यह आबकारी घोटाला अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा है। जांच एजेंसियां लगातार संबंधित अधिकारियों, कारोबारियों और राजनेताओं से पूछताछ कर रही हैं। इस मामले में कई नाम सामने आए हैं और जांच अब व्यापक रूप लेती जा रही है।ईडी ने पिछले दिनों ही विजय अग्रवाल के होटल और अन्य संपत्तियों पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे, जो इस घोटाले की गुत्थी सुलझाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
Read more :Chhattisgarh :छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, मारा गया बड़ा माओवादी नेता, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
राजनीतिक माहौल और विधानसभा सत्र
यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र अपने अंतिम चरण में है। बघेल ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष इस तरह की कार्रवाई कर विपक्ष के मुद्दों को दबाने का प्रयास कर रहा है।

