Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के लछनपुर गांव स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में दोपहर के समय में भोजन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल में खुले में रखा गया खाना एक आवारा कुत्ते ने जूठा कर दिया। जिसके बाद बच्चों ने इसे देखकर शिक्षकों को सूचित किया।
Read more: Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा समय से पहले स्थगित… जानिए बंद होने की असली वजह
बच्चों को दी गई वही सब्जी…
बताते चलें कि, बच्चों की जानकारी पर शिक्षकों ने महिला स्व सहायता समूह की रसोइयों को वह सब्जी परोसने से साफ मना किया। लेकिन फिर भी, समूह की महिलाओं ने यह कहते हुए खाना परोस दिया कि कुत्ते ने सब्जी नहीं जूठी की है। कुल 84 बच्चों को वही भोजन परोसा गया।
स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई गई
वहीं दूसरी तरफ, जब बच्चों ने यह बात अपने घर में बताई तो परिजन और गांव के लोग स्कूल पहुंच गए। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत बच्चों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहां 78 बच्चों को एहतियातन एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया गया।
Read more: Odisha Minor Girl Death: ओडिशा में 15 वर्षीय लड़की को जलाया, दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान मौत…
मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र…
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक संदीप साहू ने स्कूल पहुंचकर बच्चों, शिक्षकों और प्रबंधन से बातचीत की। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए इस पर सवाल उठाया कि किसके आदेश पर बच्चों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया गया। साथ ही, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
अधिकारियों ने दर्ज किए बयान, स्कूल में खाया गया खाना
आपको बता दें कि, शनिवार को एसडीएम दिनेश निकुंज, बीईओ नरेश वर्मा और अन्य अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर बच्चों, परिजनों और स्टाफ के बयान दर्ज किए। उन्होंने घटनास्थल पर ही स्कूल का बना खाना भी खाया ताकि खाने की गुणवत्ता जांची जा सके। हालांकि, स्व सहायता समूह की महिलाओं से अब तक पूछताछ नहीं की गई है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई, प्रशासन गंभीर
एसडीएम दिनेश निकुंज ने बताया कि अभी मामले में सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। समूह की महिलाओं से जल्द पूछताछ की जाएगी और जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

