Chhattisgarh News: एक ओर जहां देशभर में I love Muhammad का विवाद अभी थमा भी नहीं है, कि दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ से एक और मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के भिलाई में बीती रात आयोजित चुनरी यात्रा के दौरान अचानक हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है। यह घटना कैंप 2 इलाके में हुई, जहां यात्रा के दौरान कुछ बच्चों के बीच कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया। विवाद बढ़ने पर दोनों समुदायों के युवकों के बीच झगड़ा हो गया, जो मारपीट और चाकू से हमले तक पहुंच गया। इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए जबकि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read more: UNGA में जयशंकर के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, आतंक पर प्रतिक्रिया देकर खुद को ही कर बैठा बेनकाब
चुनरी यात्रा के दौरान विवाद की शुरुआत
चुनरी यात्रा, जो माता रानी को 11 चुनरी चढ़ाने की परंपरा का हिस्सा है, हर साल भिलाई में धूमधाम से मनाई जाती है। इस बार भी परंपरा के तहत 9 चुनरी चढ़ाई जा चुकी थीं। यात्रा के दौरान कैंप 2 इलाके में कुछ बच्चे प्रसाद बांट रहे थे। तभी उनकी मुलाकात दूसरे समुदाय के बच्चों से हुई। इस मुलाकात के दौरान बच्चों के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही झगड़े का रूप लेने लगी।
हिंसा में बदल गया विवाद
शुरुआती विवाद को नियंत्रित करने के लिए कुछ बड़े बीच-बचाव करने आए, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई। अचानक दूसरे समुदाय के दो युवक चाकू लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने चुनरी यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में 4-5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, हमलावरों को भी चोटें आईं। पुलिस ने आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था
हिंसा की खबर फैलते ही इलाके में तनाव बढ़ गया। हिंदू संगठनों के लोग कैंट थाना के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया। पूरी रात पुलिस ने सड़कों पर गश्त लगाकर शांति बनाए रखने का प्रयास किया। इस कदम से हालात नियंत्रण में आए और तनाव धीरे-धीरे कम हुआ।
Read more: Abhishek Bachchan ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को किया ट्रोल, फैंस की छूटी हंसी
परंपरा और विवाद
चुनरी यात्रा भिलाई के लोगों के लिए विशेष धार्मिक महत्व रखती है। माता रानी को 11 चुनरी चढ़ाने की परंपरा हर वर्ष निभाई जाती है। इस बार भी यह परंपरा जारी थी, लेकिन कुछ युवकों द्वारा शुरू की गई गाली-गलौच ने माहौल खराब कर दिया। जब इन्हें रोका गया तो उन्होंने खंजर निकाल कर हमला बोल दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई।
Read more: India Vs Pakistan: फाइनल में जीत के मिशन पर टीम इंडिया, हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
आरोपियों की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
छावनी पुलिस के सीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि पुलिस ने सोनू कुरैशी और सानू कुरैशी नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल घायल लोगों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
