साल 2023 G20 बैठक की  मेजबानी करेगा छत्तीसगढ़,  बैठक की तैयारियां तेज

Sharad Chaurasia
Highlights
  • G20 बैठक

रायपुरः  सोमवार को रायपुर के महानदी भवन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने G20 की बैठक की व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किए गए राज्यस्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। 18 से 19 सितंबर में छत्तीसगढ के रायपुर में G20 की एक बैठक होने जा रही है। इस बैठक में दुनिया भर से कई देश भाग लेगें।  मुख्य सचिव ने तमाम व्यवस्थाओं के समन्वय के लिए प्रशासनिक तैयारियों के सबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान जरुरी व्यवस्थाओ के सबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा किया। इसके अलावा मुख्य सचिव ने संस्कृति, नगरीय प्रशासन, और नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली।

G20 बैठक के लिए साफ-सफाई के दिए आवश्यक निर्देशः

मुख्य सचिव अमिताब जैन ने G20 बैठक के दौरान शहर में साफ- सफाई को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने नवा रायपुर के विभिन्न मार्गों पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की विशिष्टता को प्रदर्शित करने वाले स्थल , पुरातात्विक नगरी शिरपुर, चित्रकोट जलप्रताप, वन एवं खनिज संपदा और औद्योगिक विकास सहित छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति सहित अन्य महत्तपूर्ण संबंधी होर्डिग्स इत्यादि लगवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्य सचिव ने नगरीय प्रशासन के आधिकारियों एयरपोर्ट से लेकर मेफेयर रिसार्ट, सड़क मार्ग, पुराना जी.आई. रोड़ , वीआईपी एवं अन्य मार्गों का सौन्दर्यीकरण और साफ- सफाई , पानी, शौचालय, आदि को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्ववीटः

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के साथ बैठक के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने एक ट्ववीट किया कि G20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक छत्तीसगढ़ के रायपुर में होनी है। दुनिया भर से आ रहे अथितियों के लिए विश्व स्तर की व्यवस्था करने के निर्देश आधिकारियों को दिये है। उन्होंने कहा कि इस मेजबानी के बहाने मुझे दुनिया भर के अतिथियों के समक्ष छत्तीसगढ की कला , संस्कृति, के अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को प्रदार्शित करने का अवसर मिलेगा। इस बैठक में  ग्रह एवं वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, संस्कृति एवं प्रर्यटन विभाग को सचिव अन्बलगन पी, वित्त विभाग के सचिव अंकित आंनद, शिक्षा विभाग के सचिव डा0 एस. भारतीदास, नगरीय प्रशासन के सचिव डॉ अजाज तंबोली आदि मौके पर मौजूद रहें।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version