Chhoriyan Chali Gaon Winner: रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ को आखिरकार अपनी विनर मिल गई है। यह शो दो महीनों तक चला जिसमें कई पॉपुलर टीवी और सोशल मीडिया स्टार्स ने भाग लिया। इस शो की खास बात यह रही कि इसमें सभी प्रतिभागियों को शहरी जीवन से दूर एक गांव में रहकर वहां की कठिनाइयों का सामना करना था। शो की विजेता बनीं जानी-मानी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी, जिन्होंने अपनी मेहनत, सूझ-बूझ और समर्पण से दर्शकों और गांववालों दोनों का दिल जीत लिया।
शो का अनोखा कांसेप्ट
‘छोरियां चली गांव’ एक ऐसा शो था जिसमें शहर की ग्लैमरस लाइफ छोड़कर पॉपुलर स्टार्स को गांव में रहकर स्थानीय लाइफस्टाइल अपनानी पड़ी। उन्हें गांव की मुख्य समस्याओं का सामना करते हुए खुद को साबित करना था। प्रतिभागियों ने दूध दुहने, कुएं से पानी लाने, खाना बनाने और खेतों में काम करने जैसे कई कठोर काम करने थे। इन सबके बीच उन्होंने गांव के लोगों से जुड़ाव भी बढ़ाया।
अनीता हसनंदानी की जीत
आपको बता दें कि, शो के ग्रैंड फिनाले में अनीता हसनंदानी और कृष्णा श्रॉफ के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। कांटे की टक्कर में आखिरकार अनीता ने बाजी मार ली और शो की विनर बन गईं। कृष्णा श्रॉफ फर्स्ट रनर-अप रहीं। फिनाले में गांव में ढोल-ताशों और धूमधाम के साथ जीत की घोषणा हुई। शो को मशहूर होस्ट रणविजय सिंह ने होस्ट किया था।
Read more: IND vs AUS: शुभमन गिल बने टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान, श्रेयस अय्यर को मिली उपकप्तानी
अनीता का जीत पर रिएक्शन

अपनी जीत पर अनीता हसनंदानी ने कहा, “जब मैंने इस शो के लिए हामी भरी थी, तब मुझे मालूम था कि यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर है। लेकिन मुझे अंदाजा नहीं था कि यह अनुभव मुझे इतना ज्यादा ग्रो करेगा। मैंने पहले दिन से ही ठान लिया था कि मुझे ये शो जीतना है, और वही मेरी सबसे बड़ी मोटिवेशन बनी। आज ये ट्रॉफी मेरे हाथ में है, और ये सिर्फ मेरी नहीं, मेरे परिवार की भी जीत है।”
गांववालों की मदद में आगे आईं ‘छोरियां’
- इस शो की सबसे खास बात यह रही कि इसमें प्रतिभागियों ने सिर्फ खुद को साबित नहीं किया, बल्कि गांववालों की मदद भी दिल से की।
- डॉली जावेद ने किरण और उनकी मां को ₹60,000 और एक सिलाई मशीन दी।
- सुरभि मेहरा ने विनायक स्कूल में थर्ड क्लास से ऊपर की पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया।
- अनीता हसनंदानी ने शगुना बाई के पोते की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली।
- कृष्णा श्रॉफ ने मनीष को खेती के लिए ₹1 लाख की आर्थिक मदद दी।
ग्रैंड फिनाले रहा शानदार
ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी। इस मौके पर कई गेस्ट्स भी मौजूद रहे, जिनमें उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद और कृष्णा श्रॉफ के बॉयफ्रेंड अजीम भी शामिल थे।
