Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रालोद) प्रमुख चिराग पासवान ने गुरुवार को खगड़िया के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा, “मैंने वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है और चाहता हूं कि हर नागरिक अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए मतदान जरूर करे।”
Chirag Paswan Birthday: चिराग पासवान ने जन्मदिन पर पिता को किया याद, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
चिराग पासवान का तीखा हमला
राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोटों में हेराफेरी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि अगर कांग्रेस को अपने दावों पर विश्वास है, तो उसे अदालत का रुख करना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि महागठबंधन जनता से जुड़ने में विफल रहा है और चुनाव हार रहा है।
चिराग पासवान ने कहा, “अगर महागठबंधन ने जनता से जुड़ने में उतनी मेहनत की होती, जितनी बहाने बनाने में कर रहे हैं, तो उन्हें इन बहानों की जरूरत ही नहीं पड़ती। वे SIR जैसे मुद्दे उठाते हैं, राहुल गांधी रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, लेकिन अगर वास्तव में गड़बड़ी है तो अदालत क्यों नहीं जाते?”
पारिवारिक विवाद पर भावुक हुए चिराग
न्यूज एजेंसी से बातचीत में चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अलौली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता वोट डालते समय यह जरूर याद रखें कि उनके पिता रामविलास पासवान को किसने धोखा दिया।
‘मेरे चाचा ने परिवार तोड़ा, मां का अपमान हुआ’
चिराग ने कहा, “परिवार को तोड़ने का फैसला मेरे चाचा का था। वे हमेशा कहते थे कि सुलह नहीं करेंगे। मैं कभी नहीं भूल सकता कि मेरे छोटे भाई ने मेरी मां का कितना अपमान किया। अलौली के लोग इस सच्चाई को ध्यान में रखकर वोट दें।”
