Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है, वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राजनीतिक घमासान और तेज हो गया है। इस घोषणा के बाद NDA के नेताओं ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और बीजेपी के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने INDIA में तीखे बयान दिए हैं।
चिराग पासवान ने कहा – “अब महागठबंधन खत्म”
मुजफ्फरपुर की एक जनसभा में चिराग पासवान ने कहा, “तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की घोषणा जबरन की गई है। यह जनता तक भरोसा नहीं पहुंचा पाएगी। अब महागठबंधन खत्म हो चुका है। एनडीए की लहर पूरे बिहार में साफ दिख रही है। जहां-जहां मैं गया हूँ, जनता का रुझान एक ही दिशा में है – कि 14 नवंबर को एनडीए की सरकार बनेगी। अगर गलती से विपक्ष की सरकार बन गई तो अगले पांच साल तक वही कहेगा कि सरकार सहयोग नहीं कर रही।”
चिराग ने यह भी कहा कि महागठबंधन में तेजस्वी के सीएम चेहरे को स्वीकार कराने के लिए कांग्रेस और अन्य दलों ने दबाव बनाया है। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर गठबंधन के अंदर आपकी स्वीकार्यता नहीं है, तो हमसे क्यों पूछा जा रहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?” उन्होंने स्पष्ट किया कि लोक जनशक्ति पार्टी और NDA मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है।
सम्राट चौधरी ने भी महागठबंधन पर हमला बोला
बीजेपी के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी महागठबंधन के फैसले को निराधार बताते हुए कहा कि जनता की नब्ज पर नहीं है महागठबंधन की रणनीति। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव को जबरन मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाना गठबंधन की मजबूती को कमजोर करता है। विपक्षी दल अब बिखर रहे हैं और एनडीए की सरकार फिर से आएगी।”
अमित शाह के बयान का भी किया हवाला
चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बिहार के विधायक ही अगला मुख्यमंत्री चुनेंगे। उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र की मर्यादा है कि पांच दलों के विधायक मिलकर नेतृत्व का फैसला करेंगे। 14 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरी बार शपथ लेंगे और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ना हमारी रणनीति है।”
राजनीतिक हलकों में चर्चा
महागठबंधन के इस कदम से जहां विपक्षी दलों के बीच खींचतान बढ़ी है, वहीं एनडीए ने इसे अपने पक्ष में हवा देने वाला बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना लिया है। चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार घोषित करना महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़ा कर रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन और एनडीए के बीच राजनीतिक जंग तेज हो गई है। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के बाद चिराग पासवान के कड़े तेवर और महागठबंधन को लेकर उनकी तीखी प्रतिक्रिया ने विपक्षी एकता पर सवाल उठा दिए हैं। वहीं एनडीए अपने मौजूदा नेतृत्व के साथ चुनाव जीतने का भरोसा जताता नजर आ रहा है।
Read More : Khesari Lal Yadav: “भाभी के लिए…”खेसारी लाल ने ज्योति सिंह के समर्थन में कह दी ये बड़ी बात…
