Prajwal Revanna मामले में CID अधिकारी परेशान, कहा- देखने पड़ते है… ऐसे वीडियोज

Mona Jha

Sex Scandal Case News update: प्रज्ज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के साथ यौन शोषण के कई आरोप हैं। रेवन्ना की लगभग 2500 से ज्यादा लड़कियों के साथ अश्लील वीडियो पाए गए हैं। ये सभी वीडियो प्रशासन को एक पेन-ड्राइव से बरामद हुए थे जिसके आधार पर प्रज्ज्वल रेवन्ना पर 3 केस भी दर्ज किये जा चुके हैं। वहीं प्रज्वल से जुड़ा मामला सामने आने के बाद उसे 31 मई को विदेश से लौटते ही एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था।, हाल ही में सूरज के खिलाफ भी शिकायत दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है।

जिसके बाद इस मामले में बड़े घोटालों को सुलझाने वाली कर्नाटक की CID इन दिनों कई सेक्स स्कैंडल की जांच में उलझी हुई नजर आ रही है। जांच एजेंसी को तीन ऐसे मामलों से दो-चार होना पड़ रहा है, जिनमें कई VIPs का नाम भी शामिल है। उदाहरण के लिए प्रज्वल रेवन्ना टेप कांड, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर पॉक्सो केस और एमएलसी सूरज रेवन्ना पर पुरुष कार्यकर्ता का लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप भी शामिल है।

Read more :Paper Leak के जिक्र पर विपक्ष के शोर को राष्ट्रपति ने किया शांत, कहा-“सरकार पेपर लीक की निष्पक्ष जांच करेगी”

देखने पड़ते है… ऐसे वीडियोज

बता दें कि इस मामले से जुडे़ वीडियोज देखने पड़ते हैं । वहीं अपराध से जुड़े वीडियोज सरकार ने प्रज्वल से जुड़े मामले को जांच के लिए सीआईडी को सौंपा था। इस मामले में कुछ पेन ड्राइव्स भी शामिल थीं, जिनमें सेक्स वीडियो थे जो हासन क्षेत्र में वायरल हो रहे थे। ये सब लोकसभा चुनाव के आसपास हो रहा था। अब सीआईडी के पास दो काम थे। पहला, तो यह पता लगाना कि सेक्स वीडियो में नजर आने वाला शख्स वास्तव में प्रज्वल है। दूसरा सबूतों का पीड़ितों के बयानों से मिलान था।

Read more :शादी के बाद पहली बार नजर आए न्यूली वेड कपल सोनाक्षी और जहीर, यूं पोज देती दिखीं एक्ट्रेस..

‘ऐसा लगता था कि जैसे हम आर-रेटेड मूवी मैराथॉन में हैं”

इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान एक CID अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मिलीं संवेदनशील जानकारियों का बारे में अपने ही अधिकारियों से बात करना थोड़ा मुश्किल होता था। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता था कि जैसे हम आर-रेटेड मूवी मैराथॉन में हैं।’ उन्होंने आगे बातया कि, ‘हमें ये वीडियो और फोटोस पीड़ितों के बयान दर्ज करने के दौरान उन्हें बताने पड़ते हैं, जो हमारे और उनके लिए दर्दभरा होता है।’

Read more :संसद में राष्ट्रपति Draupadi Murmu का अभिभाषण शुरू, AAP ने अभिभाषण का किया बहिष्कार

“WhatsApp चैट तक ही सीमित “

सीआईडी इंस्पेक्टर ने कहा, ‘अब एमएलसी सूरज रेवन्ना का केस हमारे पास आया है, जहां एक पुरुष जेडीएस कार्यकर्ता के साथ यौन हिंसा के आरोप लगे हैं। अब तक मामला ऑडियो और WhatsApp चैट तक ही सीमित है। हमें नहीं पता कि आने वाले दिनों में सामने और क्या-क्या आएगा।’ इन दिनों सीआईडी करोड़ों रुपये के वाल्मीकी कॉपरिशन स्कैम की जांच भी कर रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version