CISCE Board Exam 2025 Date Sheet: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार को आगामी ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ICSE यानी कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 27 मार्च 2025 तक चलेंगी. छात्र अपनी टाइमटेबल CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से डाउनलोड कर सकते हैं.
Read More: DUSU Result: सामने आ गए चुनाव के नतीजे…अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर किसने मारी बाजी ?
13 फरवरी से होगी कक्षा 12 की परीक्षा की शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, ISC यानी कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी 2025 से प्रारंभ होंगी और 5 अप्रैल 2025 को समाप्त होंगी. छात्रों को परीक्षा की पूरी जानकारी CISCE की वेबसाइट के साथ-साथ CAREERS पोर्टल पर भी उपलब्ध कराई गई है.
कक्षा 10 के लिए 2.5 लाख से ज्यादा पंजीकरण
इस वर्ष ICSE कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए कुल 2,53,384 छात्र पंजीकृत हुए हैं. इनमें से 1,35,268 छात्र और 1,18,116 छात्राएं शामिल हैं. इस परीक्षा में कुल 2,803 स्कूल भाग ले रहे हैं. इसके अलावा, भारत के अलावा चार अंतरराष्ट्रीय स्थानों, जैसे थाईलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया और यू.ए.ई., में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
Read More: CAT 2024: हो गई कठिन परीक्षा, क्या बढ़ेगा कटऑफ ? जानें परिणाम और एडमिशन प्रक्रिया…
कक्षा 12 के लिए 1 लाख से अधिक पंजीकरण

ISC कक्षा 12 की परीक्षा के लिए इस बार 1,00,067 छात्र पंजीकृत हैं. इनमें 52,692 छात्र और 47,375 छात्राएं शामिल हैं. परीक्षा भारत के अलावा यू.ए.ई. और सिंगापुर में भी आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कुल 1,461 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं.
परीक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपनी परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और CAREERS पोर्टल पर जाकर समय-समय पर जांचते रहें. CISCE ने परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
Read More: RSMSSB LDC Result 2024: राजस्थान एलडीसी रिजल्ट 2024 की घोषणा, कैसे करें डाउनलोड?
मई में आएंगे परीक्षा परिणाम

पिछले वर्षों की तरह, CISCE इस साल भी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई 2025 में जारी करेगा। छात्रों को उनके अंकों के साथ-साथ अन्य जरूरी जानकारियां भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी.
विदेशों में भी आयोजित होंगी परीक्षाएं
CISCE की परीक्षा इस बार भारत के साथ-साथ थाईलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया और यू.ए.ई. जैसे अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर भी आयोजित की जाएगी. यह कदम भारतीय छात्रों को विदेशों में भी शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने की दिशा में उठाया गया है.ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब छात्रों को अपनी पढ़ाई की तैयारी को और मजबूत करने का समय मिल गया है.CISCE ने परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट और पोर्टल्स पर उपलब्ध कराकर पारदर्शिता सुनिश्चित की है.
Read More: RRB City Slip 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी कर दी सिटी स्लिप, कैसे करें डाउनलोड…