CJI BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ‘लाइव लॉ’ की रिपोर्ट के अनुसार, इलाज के सकारात्मक असर के चलते उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
तेलंगाना दौरे के दौरान संक्रमित होने की आशंका
मुख्य न्यायाधीश हाल ही में तेलंगाना दौरे पर थे, जहां से लौटने के बाद उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया। संक्रमण की पुष्टि होते ही सुप्रीम कोर्ट प्रशासन को भी सूचित किया गया।
कोर्ट के कामकाज से दो दिन की छुट्टी
बीमारी के चलते मुख्य न्यायाधीश गवई सोमवार और मंगलवार (आज और कल) सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे। उनके स्थान पर कोर्ट की बेंच में अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों को जिम्मेदारी दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट में बढ़ाई गई सतर्कता
मुख्य न्यायाधीश के बीमार पड़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। कर्मचारियों और न्यायाधीशों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। देशभर के न्यायिक और राजनीतिक क्षेत्रों से मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं की जा रही हैं। कई वकीलों, न्यायाधीशों और वरिष्ठ अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाएं साझा की हैं।