आप पार्टी की कमान अब संभालेंगे CM भगवंत मान,क्या फायदे नुकसान से ज़्यादा हैं?

Mona Jha

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं आप नेताओ का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ गए है. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद अब आम आदमी पार्टी में प्रचार की सारी जिम्मेदारी सीएम भगवंत मान पर आ गई है. ऐसे में दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, गुजरात, हरियाणा और असम में कैंपेन को आगे बढ़ाने में भगवंत मान की अहम भूमिका होने वाली है. इससे ये साफ जाहिर होता है कि केजरीवाल को भगवंत मान की काबिलियत पर पूरा भरोसा है और अगर सीएम केजरीवाल को जल्द कोई राहत नहीं मिलती है तो चुनावी रैलियों में भगवंत मान पार्टी के बड़े चेहरे होंगे…

Read more : Moscow में बड़ा आतंकी हमला, 60 की मौत, 145 घायल..

आप में अब कोई और बड़ा चेहरा नही

आम आदमी पार्टी पहले से ही स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही थी, क्योकि आप के 2 नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले ही आबकारी घोटाले को लेकर जेल जा चुके है. वहीं, अब पार्टी के पास अब कोई बड़ा चेहरा नहीं है. जबकि आप ने 5 कैबिनेट मंत्रियों को भी चुनाव मैदान में उतारा हुआ है।

Read more : अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका, 6 दिनो तक ईडी की रिमांड पर,जानें अब क्या होगा…

भगवत मान संभालेंगे कमान..

आप को इस बार लोकसभा चुनाव में पंजाब से तो बड़ी उम्मीद है, साथ ही दिल्ली में पार्टी ने पहली बार कांग्रेस से गठबंधन किया है. इन दोनों राज्यों में केजरीवाल और भगवंत मान की रैलियों और रोड शो की तैयारी भी हो रही थी. अब केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भगवंत मान को बहुत मेहनत करनी होगी. आप के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक पार्टी के लिए चुनावी रणनीतिकार हैं और उनका प्रचार अभियान की रूपरेखा तैयार करने में बड़ा रोल है. दिल्ली में आप और कांग्रेस का गठबंधन है और हो सकता है कि दिल्ली में दोनों दलों की संयुक्त रैली भी हो. दिल्ली में कैबिनेट मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय बड़े चेहरे होंगे. अब पार्टी को नए सिरे से अपनी रणनीति तैयार करनी होगी. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा भी है कि प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक देंगे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version